राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.  दोनों नेताओं के बीच एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने शिवराज सिंह चौहान से कोरोना की स्थिति को लेकर भी चर्चा की. सीएम ने पीएम को बताया कि प्रदेश में कोविड नियंत्रण में है.

बता दें कि दोनों नेताओं के बीच एक घंटे 20 मिनट तक बैठक चली. इस दौरान प्रदेश के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर दोनों चर्चा की है. सीएम शिवराज ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर क्या तैयारी है, इसके बारे में भी पीएम को जानकारी दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि एमपी में वैक्सीनेशन का काम जिस तरह से हो रहा है, उस पर केंद्र ने धन्यवाद किया है.

इसे भी पढ़ें ः बाबा महाकाल को चढ़ा दी लहसुन और हरी मिर्च, लगी फटकार तो पुजारी ने बताई ये वजह

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना संकट के कारण राज्यों की आर्थिक स्थिति डगमगाई है, पिछले साल राज्यों को GDP के 5.5% तक ऋण लेने की छूट थी, इस साल ये घटकर 4.5% हुआ है. मैंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि अधोसंरचना के विकास के काम ना रूकें इसलिए राज्य फिर से GDP का 5.5% ऋण ले पाएं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन हम आगे तीसरी वेव को नियंत्रित कर पाए इसमें पूरी ताकत से जुटे हैं और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करते रहना इस सबके बारे में प्रधानमंत्री से चर्चा हुई.

इसे भी पढ़ें ः वैक्सीन नहीं लगवाने पर यहां हुक्का पानी बंद करने का फरमान, ये है मामला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन सदैव मिला है. वे मैन आफ आइडियाज है, प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में विकास कार्यो को और तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन के प्रकाश में और तेजी से कामों को आगे बढ़ा पाऊंगा. प्रदेश में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत की जाएगी. राज्य के विकास के अनेक मुद्दे, जनकल्याण के मुद्दे, कोरोना कंट्रोल करना, वैक्सीनेशन अभियान सहित अनेक विषयों पर उनसे चर्चा हुई है.

इसे भी पढ़ें ः संघ की तर्ज पर कांग्रेस लड़ेगी उपचुनाव, बीजेपी ने कसा तंज, कहा- कांग्रेस पार्टी को पुनर्जीवन की जरूरत है

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें