सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पोस्ट मानसून ने जमकर बारिश की। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण लाखों एकड़ में लगी फसलें खराब या फिर बरबाद हो गई। बारिश से फसल को नुकसान होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम ने फसल नुकसान का सर्वे करने का आदेश दिया।
सीएम ने कहा कि असमय वर्षा के कारण प्रदेश के कुछ भागों में हमारे किसान भाई बहन की फसलों को नुकसान पहुंचा है। मैं सभी किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं। वो बिल्कुल चिंता ना करें।
सीएम ने कहा कि जहां फसलों को नुकसान हुआ है। वहां मैंने सर्वे के निर्देश दे दिए हैं। सर्वे करके क्षति का आंकलन किया जाएगा। किसानों को राहत पहुंचाई जाएगी। किसान भाई बहन चिंता ना करें मैं साथ हूं, सरकार साथ है।