अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान में प्रस्फुटन समितियों और स्वैच्छिक संगठनों के महाकुंभ का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) शामिल हुए। सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि एमपी में जन अभियान परिषद को और मजबूत किया जाएगा। प्रदेश की सभी योजना के जन अभियान परिषद को नोडल एजेंसी नियुक्त किया जाता है।

इस सम्मेलन की शुरुआत कन्या पूजन के साथ हुई। पहली बार आज सीएम लाडली बहनों के पूजन के साथ भी कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री शिवराज ने फूल बरसाकर प्रस्फुटन समितियों का स्वागत किया। समितियों ने भी तालियां बजाकर जोरदार अभिनंदन किया। सीएम का बहनों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। बहनों ने अलग अलग वस्तुएं भेंट की, जिसे लेकर सीएम ने आभार जताया है।

महू कांड: कमलनाथ और उषा ठाकुर ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, पीसीसी चीफ ने बीजेपी पर बोला हमला, कांग्रेस पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख देगी, मंत्री बोलीं- पुलिस ने मजबूरी में गोली चलाई

मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि जिनको हमने सुना वो उदाहरण थे ऐसे कई होते हमने तैयार किए है। मैं आपके बीच आकर बहुत खुश हूं। हम एक ही मंज़िल के राहु है, एक ऐसा पथ जो विकास का पथ है, हम एक दूसरे के लिए बने है। मुझे खुशी है कि हम सब यहां है। समाजसेवियों का ऐसा बड़ा संकल्प बन गया है इसने सेवा करने वालों को आरसी प्लेटफार्म पर खड़ा किया। बीच में सवा साल की सरकार आ गई, इसी वटवृक्ष को काटने की कोशिश की। जन अभियान परिषद को खत्म करने की कोशिश की, फण्ड देना बंद कर दिया। ये बताओ कमलनाथ इन्होंने तुम्हारा बिगाड़ा क्या था। समाज के लिए काम करने वाले लोग क्या तुम्हारी आंखों में कांटों की तरह चुभ रहे थे।

बहनों को वचन देता हूं, विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा- मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सब करते है, अपने लिए हुए तो क्या हुए। हमे तो देश और समाज के लिए जीना है। मैं आपके काम के लिए आपका अभिनंदन करता हूं। आज बहनों ने रखी बांधी ये केवल धागा नहीं है, ये कच्चा धागा स्नेह और प्रेम का बंधन है। पूरे प्रदेश की बहना को मैं वचन देता हूं, जान भले चली जाये तुम्हारे विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। मेरी सरकार सारे काम नहीं कर सकती जबतक समाज साथ में खड़ा नहीं होगा। प्रदेश के विकास के लिए काम करना होगा। साथ मिलकर समाज को खड़ा करेंगे।

सीएम बोले मेरे मन में जुनून जिद और जज्बा, एमपी को आगे बढ़ाना है

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि एक जमाना था जब एमपी में पता नहीं चलता था सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क, लेकिन बीजेपी की सरकार में सब बदल गया। आम जमाना था जब बिजली नहीं थी अंधेरे में घर थे। हमने ऊर्जा संरक्षण के लिए अभियान चलाया। अब किसानों के चेहरे पर एक मुस्कान है। जब कोरोना आया तो सबसे पहले कोई आगे आया तो वह जन अभियान परिषद के लोग, सबने जान हथेली पर रख कर काम किया है। अगर पुरानी सरकार होती तो पता नहीं कितने मारे जाते। आज मैं आपसे निवेदन कर रहा हूं। मेरे मन में जुनून ज़िद और जज़्बा है एमपी को आगे बढ़ाना है। मेरा बस चले तो मैं किसी की आंख मे आंसू ना आने दूं। कोई किसी की तकलीफ़ होती है तो उसमें से योजना निकल आती है।

बहनों का सगा भैया हूं, सौतेला नहीं

उन्होंने कहा कि बहनों की चिंता में एक दिन मैं रात भर नहीं सोया, उसी चिंता से लाडली बहना योजना निकलकर आई है। मैं भी बहनों का भैया हूं वो भी सगा भैया सौतेला नहीं। सुबह चार बजे मैंने तय किया कि बहनों की खाते में पैसा डालेंगे। ये दुनिया की सबसे बड़ी बहनों के सशक्तिकरण की योजना है। एक अप्रैल से शराब की दुकानों में अहाते बंद होंगे। दारू बड़ी खराब चीज़ है। कोई कहीं भी बैठकर बाहर दारू नहीं पी पाएगा, पीना है तो बॉटल लेकर घर जाओ। घर पर बहन डंडा भी तैयार रखेगी।

Politics: राहुल गांधी के ‘मैं सांसद दुर्भाग्य से हूं’ वाले बयान पर बिफरे CM शिवराज, बोले- कमलनाथ और दिग्विजय जवाब दे क्या वो सहमत है

सीएम ने कहा मैं एक सहयोग आप सब से चाहता हूं। आप सबको जिम्मेदारी देता हूं। लाडली बहना योजना को जमीन पर लाने का। बहनों को भरोसा दिलाना की वो परेशान ना हो। कोई प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं बहनों पर हमे भरोसा है। बहन ने एक बार बोल दिया भरोसा हो जाएगा। योजना के लिए ई केवाईसी गांव में ही होंगे, जो ई केवाईसी बनेगा। प्रति बहन 15 रुपय हम देंगे। शिवराज के होते हुए अगर बहनों को परेशानी हुई तो मुख्यमंत्री होने का फायदा क्या।

सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा

एमपी में जन अभियान परिषद को और मज़बूत किया जाएगा। प्रदेश की सभी योजना के जन अभियान परिषद को नोडल एजेंसी नियुक्त किया जाता है। किसी भी एनजीओ के सरकार के कामों के लिए जन अभियान परिषद में पंजीकृत करवाना अनिवार्य। शासन प्रशासन प्रचार प्रसार सर्वे जन अभियान परिषद को सौंपे जाएंगे।

बता दें कि प्रस्फुटन समिति प्रदेश विकास की योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए काम करती है। प्रदेशभर की प्रस्‍फुटन समितियों, नवांकुर संस्‍थाओं, परार्शदाताओं और स्‍वैच्छिक संगठन के कार्यों और महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस राज्‍य स्‍तरीय सम्‍मेलन में स्‍वैच्छिक संगठनों के 35 हजार से भी अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रदेश के विकास में किस प्रकार स्‍वैच्छिक संगठनों का सहयोग मिल सके, इसे लेकर भी चर्चा की गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus