मुकेश मेहता, बुधनी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला मंगलवार को बुधनी विधानसभा के भैरुंदा पहुंचा. सीएम शिवराज पत्नी साधना सिंह के साथ भैरुंदा के सातदेव पहुंचे थे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और विकास कार्यों का भूमिपूजन किया.

बता दें कि सीएम शिवराज ने सातदेव के पातालेश्वर महादेव मंदिर सहित बुधनी विधानसभा में 19 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से 17 मंदिरों के निर्माण और विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. सबसे खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री ने पर्यटन स्थल सारू-मारू की गुफा और प्राचीन स्तूपां परिसर के सौंदर्यीकरण के कामों का भी भूमिपूजन किया.

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास और नागरिकों के कल्याण के साथ ही धर्म-संस्कृति को आगे बढ़ाना भी सरकार का दायित्व होता है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार के किए कामों और योजनाओं को जनता के समक्ष रखा.

MP BJP में टिकट को लेकर बवाल जारी: इस विधानसभा से प्रत्याशी बदलने की मांग, प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी, लगाया ये आरोप