शब्बीर अहमद, भोपाल। मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर मध्य प्रदेश में बीजेपी रविवार को सेवा दिवस मना रही है. जिसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के रोशनपुरा इलाके में गरीबों को राशन बांटने पहुंचे हैं.

बता दें कि 30 मई को केंद्र में मोदी सरकार के 7 साल पूरे हो रहे हैं. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को रोशनपुरा इलाके पहुंचे हैं. सीएम शिवराज सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना अब नियंत्रण में है, हम लगातार ज्यादा टेस्टिंग कर रहे हैं. किल कोरोना अभियान हम लगातार चला रहे हैं. कोरोना से बचकर हमें जीना है.

इसे भी पढ़ें ः ममता बनर्जी के बयान पर विजयवर्गीय का पलटवार, कहा- CM का बहुत बचकाना बयान है

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना से कई परिवार उजड़ गए हैं. कई मासूम बच्चों के माता-पिता का निधन हो गया है. ऐसे बच्चों को हर माह 5 हज़ार रुपए और निशुल्क शिक्षा और राशन मिलेगा. मेरा दिल चाहता है आप लोगों को गले लगाऊं लेकिन अभी समय विपरित है.

इसे भी पढ़ें ः विधायक ब्लैकमेलिंग मामला : लड़की बनकर करता था अश्लील वीडियो कॉल और फिर..