रायसेन. आज पूरे देश में प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. इसी बीच इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरु नानक देव के 554वें प्रकाश पर्व के अवसर पर दर्शन के लिए रायसेन के ओबेदुल्ला गंज गुरुद्वारा पहुंचे. जहां उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ गुरुद्वारा गुरु हरगोबिंद साहिब में मत्था टेका.

मतगणना से पहले भगवान की शरण में MP के दिग्गज, कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं ने लगाई जीत अर्जी

ओबेदुल्ला पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “आज प्रकाश पर्व है. गुरु नानक देव की जयंती पर उनके चरणों में बारंबार प्रणाम. उन्होंने जात पात भेदभाव से ऊपर उठकर पूरी दुनिया को शाश्वत शांति का पथ दिखलाया. उन्हीं के बताए हुए रास्ते पर चलकर हम दुनिया का कल्याण कर सकते हैं…”

Kartik Purnima 2023: भगवान कार्तिकेय के दर्शन के लिए भक्तों का लगा जमावड़ा, नर्मदा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि गुरुद्वारे आकर मत्था टेका और यही प्रार्थना किया कि सब सुखी हों, सबका मंगल हो, सभी का कल्याण हो. अच्छे रास्ते पर चलें. उन्होंने कहा कि गुरु के सच्चे शिष्य बनें. शिष्य ही सिख है. यही उनके चरणों में प्रार्थन की. सभी बहनों और भाइयों को गुरुदेव की जयंती पर्व की लख-लख बधाईयां और शुभकामनाएं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus