कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने ने ग्वालियर को दी जाने वाली सौगतों की जानकारी दी। सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी झांसी जाते समय कुछ देर ग्वालियर एयरपोर्ट पर रूके। इस दौरान उन्होंने भी पटना में विपक्ष की बैठक को सिर्फ फोटो सेशन बताया।
सीएम शिवराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ग्वालियर को एक नहीं अनेकों सौगात दी हैं। एयरपोर्ट का नए टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, 1000 बिस्तर का अस्पताल, एलिवेटेड रोड और चंबल का पानी देने पर भी तेजी से कार्रवाई चल रही है।नरेंद्र मोदी का भी लक्ष्य और संकल्प विकास है। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को केंद्र सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भी केंद्र से सौगात दिलवा रहे हैं। केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश के विकास में लगी है।
सीएम ने कमलनाथ पर कसा तंज
मैं कमलनाथ को केवल इतना कहना चाहता हूं, आजकल बौखलाहट में वो कर्मचारियों को गाली दे रहे हैं। तो कभी अधिकारियों को कोस रहे हैं। कई बार वह कहते हैं कि मेरी चक्की बड़ा बारीक पीसती है। कमलनाथ की चक्की ऐसी चली कि कि उन्होंने उनकी ही सरकार को पीस दिया, कभी वो दिग्विजय सिंह को पीसते हैं, तो कभी अरुण यादव को पीसते हैं, कभी अजय सिंह को पीसते हैं और 15 महीना में प्रदेश की जनता को पीस डाला। आखिर में सिंधिया को फैसला करना पड़ा कि कमलनाथ सरकार को ही छोड़ना पड़ा। सिंधिया जी ने जब देखा कि विकास तार-तार है वह प्रदेश लूट रहा है तो फैसला करना पड़ा कि इस सरकार को छोड़ो। उनकी चक्की प्रदेश को तबाही के लिए पूछती है अब वह किसी को बुला ले कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
Read more: सियासतः चुनावी साल में MP कांग्रेस को लगा झटका, डिंडोरी नगर परिषद अध्यक्ष ने थामा बीजेपी का दामन
मोदी के खिलाफ विपक्ष की एकता पर साधा निशाना
विपक्ष की एकता का मुझे एक निष्कर्ष लगता है। मैंने तो सुना कि लालू यादव कह रहे हैं कि तुम्हारी मम्मी बहुत शिकायत करती है, कि तुम शादी नहीं कर रहे हो, शादी कर लो दूल्हा बन जाओ बारात में हम आएंगे। वो दूल्हा कौन है, बारात कहां है इसका ठिकाना नहीं है। कहा कि – जब बाढ़ आती है, तो जान बचाने के लिए कई जीव जंतु एक पेड़ पर चढ़ जाते हैं, एक ही पेड़ पर आप देखेंगे कि मेंढक भी है, सांप भी है बंदर भी है, क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी है। मोदी जी के समर्थन और लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि ये सब एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मोदी जी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है अब काठ की हांडी बार-बार थोड़ी चढ़ती है। कितनी बार भी एकता कर ले कुछ भी होने वाला नहीं है।
भ्रष्टाचार की सल्तनत को जिताने के लिए विपक्ष की बैठक
भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ फ्लाइट से ग्वालियर आए। तिवारी ग्वालियर एयरपोर्ट से झांसी के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने मोदी के खिलाफ विपक्ष की बैठक को लेकर निशाना साधा। कहा कि विपक्ष की बैठक सिर्फ फोटो सेशन है, भ्रष्टाचार की सल्तनत को जिताने के लिए विपक्ष की बैठक हुई। मोदी के नेतृत्व में देश का गौरव दुनिया भर में बढ़ रहा है इससे विपक्ष के लोग परेशान है। जनता के दिलों में विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं है। मोदी सारी दुनिया के देशों को आतंकवाद, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए एक मंच पर लाने में लगे हैं, लेकिन भारत के नेता उसे हटाने के लिए एकजुट हो रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक