इमरान खान, खंडवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) खंडवा दौरे पर पहुंच गए हैं। सीएम ने बड़ौदा अहीर से जननायक टंट्या मामा की गौरव कलश यात्रा का शुभारंभ किया। जननायक टंट्या भील (Jannayak Tantya Bhil) स्मारक से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पवित्र मिट्टी कलश में अपने हाथों से रखी। सीएम थोड़ी देर में लोगों को संबोधित करेंगे।
इसे भी पढ़ेः किसान सम्मेलन में शामिल होने से पहले ‘शिव’ की शरण में कमलनाथ, भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर मोदी सरकार पर साधा निशाना
कार्यक्रम में शामिल होने वन मंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) आदिवासी लुक में पहुंचे। वन मंत्री विजय शाह आदिवासी गीत पर नृत्य करते नजर आए, उनके साथ पंधाना विधायक भी आदिवासी गीत पर नृत्य करते हुए नजर आए।
इसे भी पढ़ेः 51 फीसदी वोट हासिल करने बीजेपी अपने विधायकों और जिलाध्यक्षों को दे रही प्रशिक्षण, सीएम ने कार्यकर्त्ताओं को दिए टिप्स
इस अवसर पर वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि आजादी का इतिहास लिखने वालों ने भी हमारे जनजातीय वीरों के साथ नाइंसाफी की है। आदिवासी वीरों ने अपनी जान का बलिदान देकर इस देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इसे भी पड़ेः BREAKING: भोपाल जहर कांड में तीसरी मौत, 19 साल की युवती ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
बता दें कि टंट्या भील गौरव कलश यात्रा का खंडवा के पंधाना से खरगोन बड़वानी, अलीराजपुर, इंदौर होते हुए 4 दिसंबर को टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर पातालपानी में होगा समापन।