शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश का 55 वां जिला बनने के बाद सीएम शिवराज आज शनिवार को पहली बार पांढुर्णा पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्टर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे दिल की इच्छा थी कि पांढुर्णा जिला बने यही वजह है कि अब ये सपना सच हो गया है। मैं नए कलेक्टर और एसपी को लेकर आया हूं।  

सियासी वार पहुंचा अदालत के द्वार: बीजेपी विधायक ने कांग्रेस नेता को भेजा लीगल नोटिस, इस मामले में बताया था दोषी 

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज करते हुए कहा कि “मेरे पास विकास के लिए पैसों की कमी नहीं है, मैं कमलनाथ की तरह रोने वाला व्यक्ति नहीं हूं.” शिवराज सिंह ने कहा कि “छिंदवाड़ा की तहसील पांढुर्णा को नया जिला बनाया गया है,खाली हाथ आना मेरी फितरत नहीं। कमलनाथ ने पांढुर्णा, सौंसर के साथ न्याय नहीं किया। जितना अन्याय कमलनाथ ने किया, ब्याज सहित आपकी सेवा कर उस अन्याय को समाप्त शिवराज सिंह करेगा।’

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ उन पर आरोप लगाते हैं कि वे हमेशा नारियल फोड़ते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “हां मैं नारियल फोड़ता हूं, मैंने आज पांढुर्णा जिला का नारियल फोड़ा है। मैंने सौसर में जाम सांवली मंदिर में हनुमान लोक का नारियल फोड़ा है और विकास के लिए मैं लगातार नारियल फोड़ता रहूंगा।” शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकास के लिए उनके पास पैसों की कमी नहीं है। वह कमलनाथ की तरह पैसों का रोना नहीं रोते हैं। जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तो हमेशा पैसों की कमी का रोना रोते थे। भला ऐसा मुख्यमंत्री किस काम का जो विकास के लिए पैसों की कमी का रोना रोए।”

पांढुर्णा प्रदेश का 55 वां जिला

बता दें कि पांढुर्णा प्रदेश का 55 वां जिला बन गया है और आज से अस्तित्व में आ जाएगा। नए जिले के साथ ही सबसे छोटे जिले का तमगा भी पांढुर्णा को मिला है। दरअसल इस जिले में महज चार थाने और तीन चौकी होंगी। छिंदवाड़ा से हटने के बाद पांढुर्णा जिले में लोधीखेड़ा, मोहगांव, सौंसर और पांढुर्णा थाने का समावेश है, जबकि पिपला नारायणवार, नांदनवाडी, बढचिचोली और हाईवे चौकी को भी वहीं शामिल किया गया है। इस जिले में दो अनुविभाग सौंसर और पांदुर्णा शामिल हैं, जो आज से पांढुर्णा जिले में शामिल रहेंगे।