सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection in madhya pradesh) के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री और जिले के सभी प्रभारी मंत्री शामिल होंगे। बैठक की जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने कहा कि सीएम शिवराज आज कोरोना की समीक्षा करेंगे। पूरे प्रदेश में एक बार फिर ऑक्सीजन प्लांट का ड्राई रन किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ेः MP Board Exam पर कोरोना का खतराः टल सकती है 10वीं-12वीं की परीक्षाएं!, Exam नहीं होने पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सीएम ने सभी से जनजागरूक अभियान, वैक्सीनेशन अभियान, चिकित्सीय व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा है। आज सभी कोरोना और चिकित्सीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी।

इसे भी पढ़ेः MP में लागू होगा गैंगस्टर एक्ट: ड्राफ्ट फाइनल, ऑर्गनाइज्ड क्राइम रोकने बढ़ेगा पुलिस का पावर, शीतकालीन सत्र में विधेयक प्रस्तुत करेगी सरकार

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 21 कोरोना पॉजिटिव मिले 

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60463 टेस्ट किए गए, जिसमे 21 पॉजिटिव मिले। कोरोना के नए वैरियंट की एमपी में कोई केस अबतक नहीं आए हैं। सीमावर्ती राज्यों में नया वैरियंट मिला है। लिहाजा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: पंचायत चुनाव को लेकर MP चुनाव आयोग की अहम बैठक आज, विधि विशेषज्ञ और राज्य सरकार के अफसर होंगे शामिल

पंयाचत चुनाव रोक पर प्रतिक्रिया देने से किया इंकार 

पंचायत चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के रोक पर मंत्री विश्वास सारंग ने प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया है। इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। यह संवैधानिक मामला है। चुनाव आयोग, जो हमें निर्देश करेगा उसका पालन किया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus