शब्बीर अहमद, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सागर दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज बूथ विस्तारक कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर12 बजे सागर जिले के देवरी विधानसभा के तहसील केसली के ग्राम बसा के बूथ क्रमांक- 59 में पहुंचकर दुर्गा माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे बूथ समिति की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे ग्रामवसा में ग्राम संपर्क करेंगे। दोपहर 2.30 बजे परशुराम भल्ला के निवास पहुंचकर की वोटर्स से चाय पर चर्चा करेंगे। वहीं दोपहर 3 बजे ग्राम वसा में हितग्राहियों से संवाद करेंगे। 

मंत्री ने IG-SP की लगाई क्लास: अवैध उत्खनन और ओवर लोडिंग देख कमल पटेल हुए नाराज, कहा- जिस थाने से डंपर गुजरे उस TI को तत्काल सस्पेंड करो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह औज राजधानी वासियों को सुभाष नगर आरओबी की सौगात देंगे। ब्रिज बनने से करीब 5 लाख आबादी को फायदा मिलेगा। साथ ही जाम से निजात के साथ साथ ही समय की भी बचत होगी। 28 करोड़ की लागत से तैयार ब्रिज की लंबाई 642 मीटर है। सुभाष नगर आरओबी अशोका गार्डन इलाके को एमपी नगर से जोड़ेगा।

पुष्पांजलि कार्यक्रम में कमलानाथ शामिल होंगे

आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है। इस अवसर पर दोपहर 12:30 बजे पीसीसी में पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है। आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलानाथ शामिल होंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus