![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सदन से बाहर निकलने के बाद पोषण आहार मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पोषण आहार पर कांग्रेस भ्रम फैला रही है. आज हमने स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की. सब सवालों का जवाब दिया जाएगा. कांग्रेस चर्चा से भाग रही है. जब मैं बोल रहा था विपक्ष हंगामा कर रहा था. कांग्रेस को चर्चा से भागना है. तथ्यों से कोई मतलब नहीं है. पोषण आहार को लेकर ये अंतिम रिपोर्ट नहीं है.
सीएम शिवराज ने कहा कि अभी विभाग जवाब देगा, फिर रिपोर्ट सीएजी को जाएगा. उसके बाद विधानसभा में आएगी. जो भी दोषी होगा, सख्त कार्रवाई को जाएगी. अलग-अलग घोटाले के मामले में 104 लोगों पर कार्रवाई की गई है. पोषण आहार मामले में भी कार्रवाई करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि जो गड़बड़ी हुई वो कांग्रेस शासनकाल की है. टेक होम राशन की गुणवत्ता खराब पाई गई थी. ये मामले कमलनाथ सरकार के समय हुआ था. सरकार के प्रयासों से आज कुपोषण में कमी आई है. लेकिन कांग्रेस विधायकों ने सिर्फ हंगामा किया. पूरे मुद्दे को जनता के बीच ले जाया जाएगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/03/SHIVRAJ-3.jpg?w=1024)
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि CAG की रिपोर्ट में साफ है कि कुपोषण को मिटाने की राशि का घोटाला किया. कोरोना काल में भी 208 करोड़ का पोषण आहार बांटने का खेल हुआ है. 13 MLA ने स्थगन देकर चर्चा की मांग की थी. सरकार ने पुरानी परंपरा को खत्म कर मुख्यमंत्री का भाषण हुआ. 139 के तहत चर्चा की मांग की थी. गोविंद सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि घोटाले में कांग्रेसी हो तो कार्रवाई हो. कांग्रेस अब राज्यपाल को पोषण आहार घोटाले की शिकायत करेगी.
बता दें कि मध्य़प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पोषण आहार का मुद्दा जोर शोर से गूंजा. हंगामे के बीच सदन में सीएम शिवराज का पोषण आहार मामले में वक्तव्य दिया. जिसके बाद सदन में विपक्ष के विधायकों ने ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ के लगाए नारे. विपक्षी विधायकों का सदन में जोरदार हंगामा किया. सदन में सीएम ने कहा कि ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया कि जिस कार्यकाल में आहार की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई. जो आहार अमानक पाए गए, वो कांग्रेस के कार्यकाल के थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक