राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ में गणतंत्र दिवस की संध्या जनजातीय और लोक कलाओं के 37वें राष्ट्रीय समारोह ‘लोकरंग’ का शुभारंभ किया गया. गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में विजेता दलों को पुरस्कृत किया गया. नवनिर्मित रवीन्द्र सभागम केंद्र का लोकार्पण किया गया. राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अच्छा काम खबर नहीं बनता है. जहां गड़बड़ होती है, खबर वही बनती है. ऐसा होने से अच्छे काम वालों की प्रशंसा नहीं हो पाती है. कलाकारों को बढ़ावा देना है. लोककला को प्रोत्साहित करने में मप्र पीछे नहीं रहेगा. कला और प्रदेश सरकार का चोली-दामन का साथ है.

मुख्यमंत्री ने मंच से अहम घोषणा की है. शिवराज ने कहा कि मप्र में हर साल कलाकारों का सम्मेलन होगा. हर साल कलाकारों के समागम की योजना बनाई जाए. सीएम ने पुरष्कृत होने वाली विभूतियों से अपील की है कि हर साल कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं.

राष्ट्रीय नानाजी देशमुख सम्मान

वर्ष 2013 से 2020 तक के राष्ट्रीय नानाजी देशमुख सम्मान प्रदान किए गए. इसमें भाऊ साहब भुस्कुटे सेवा न्यास होशंगाबाद को 2013 का, उत्तरांचल उत्थान परिषद् मनेरी को 2014, आचार्य प्रदीप कौशिक झारखण्ड को 2015, संस्था सम्पर्क झाबुआ को 2016, सोपान जोशी दिल्ली को 2017, डॉ. शंकर अभ्यंकर को 2018, संस्था नर्मदा खरगोन को 2019 और गौमुखी सेवा धाम कोरबा को वर्ष 2020 के लिए सम्मानित किया गया. साथ ही गणतंत्र दिवस की परेड में चयनित प्रतिभागी और झाँकियों को पुरस्कृत किया गया.

रीवा में बम से मचा हड़कंपः नेशनल हाइवे-30 पर बने पुल को उड़ाने लगाया था टाइम बम, पुलिस ने डिफ्यूज कर पीठ भी थपथपाई, बम खोला तो नजारा देख अधिकारी हो गए सॉक्ड

भू-माफिया को मिला गौरव अलंकरण समारोह सम्मान, कलेक्टर नहीं बता पाए क्यों किया सम्मानित, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus