भोपाल। गोरखपुर (Gorakhpur) की गीता प्रेस (Gita Press) को साल 2021 का ‘गांधी शांति पुरस्कार’ (Gandhi Shanti Award) से सम्मानित किया जाएगा. जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस के विरोध को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गीता प्रेस को मिल रहे सम्मान का विरोध करने वालों को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि मैं खुद गीता प्रेस की किताबें पढ़ता हूं.

सीएम शिवराज ने कहा कि मैंने भी धार्मिक साहित्य का अध्यन गीता प्रेस से प्रकाशित पुस्तकों को पढ़कर ही किया है. गीता प्रेस से प्रकाशित गीता और अन्य धार्मिक पुस्तकों ने देश में अध्यात्म को बढ़ाया है. कांग्रेस का गीता प्रेस को सम्मान देने का विरोध देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. ये भारत की संस्कृति परंपरा और अध्यात्म का विरोध करना है.

उज्जैन में श्रद्धालुओं और सुरक्षा गार्ड के बीच मारपीट VIDEO: श्रावण मास दूर, लेकिन अभी से महाकाल में भीड़ बढ़ने पर शुरू होने लगे विवाद

कमलनाथ ने अपनी चक्की में डेढ़ साल जनता को पीसा- शिवराज

कमलनाथ के अधिकारियों को देख लेने की धमकी पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों को चेतावनी देना गलत है. अब कमलनाथ अधिकारियों-कमर्चारियों को धमका रहे हैं. वे ध्यान दे प्रदेश के विकास में अधिकारियों कर्मचारियों का योगदान महत्वपूर्ण है.

मैं खुद गीता प्रेस की किताबें पढ़ता हूं – कांग्रेस विधायक

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के गीता प्रेस के विरोध में ट्वीट पर एमपी कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि मैं खुद गीता प्रेस की किताबें पढ़ता हूं. पूजा पाठ करते वक्त किताबें पढ़ता हूं. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. कांग्रेस मीडिया विभाग को निर्देश है कि गीता प्रेस पर कोई बयान न दें.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज: छिंदवाड़ा दौरे पर बोले- चुनाव में मिली हार की समीक्षा करने जा रहे, चक्की वाले बयान पर कहा- मिक्सर का जमाना आ गया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus