शिखिल ब्यौहार,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोज की तरह आज भी भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में लाड़ली बहनों के साथ पौधरोपण किया है. इस दौरान वो मीडिया से भी रूबरू हुए. ग्वालियर दौरे के दौरान प्रियंका गांधी के बयानों पर सीएम ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रियंका को झूठ नहीं बोलना चाहिए. प्रियंका ने कई झूठ बोले हैं. भर्ती करो तो कांग्रेस को दिक्कत ना करो तो दिक्कत होती है. कांग्रेस हर काम में सवाल उठाती है. वहीं लाड़ली बहना योजना और संत रविदास का भव्य मंदिर बनाने पर भी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस हर काम में सवाल उठाती है
प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे और बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रियंका को झूठ नहीं बोलना चाहिए, वो कई झूठ बोल गई. 3 साल में 27 नौकरी की बात प्रियंका कर रही हैं. सच ये है कि एमपी में 1 साल में 55000 नौकरियां दी गई. भर्ती करो तो कांग्रेस को दिक्कत ना करो तो दिक्कत. कांग्रेस हर काम में सवाल उठाती है. सरकार की कई उपलब्धियां है. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी योजना जैसी कई योजनाएं जारी है.
प्रियंका का साफ झूठ सुनकर आश्चर्य होता है
कांग्रेसी पूछते हैं 18 सालों में क्या हुआ ? सब सड़कें गड्ढों में तब्दील थी, आज बदली हुई तस्वीर दिखाई देती है. सिंचाई, पीने के पानी, बिजली जैसी तमाम कई सुविधाओं को बढ़ाने का काम सरकार ने किया. जिंदगी को बेहतर बनाने का प्रयास निरंतर जारी है. कांग्रेस ने तो योजनाओं को बंद करने का काम किया था. प्रियंका का साफ झूठ सुनकर आश्चर्य होता है.
लाड़ली बहना योजना में संशोधन
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब 21 से 23 साल की बेटियों को भी लाड़ली बहना योजना में लाभ मिलेगा. 5 एकड़ जमीन और ट्रैक्टर संबंधित प्रावधान होने के कारण योजना में सम्मिलित नहीं हो पा रही थी. इसलिए नियमों में संशोधन किया गया है. इन बेटियों को भी बढ़ी हुई राशि का लाभ मिलेगा. 25 तारीख से आवेदन भरे जाएंगे. 30 अगस्त तक पूरी आवेदन की जांच होगी. सितंबर में बेटियों के खाते में राशि डाली जाएगी. 10 अगस्त को रीवा से लाडली बहना योजना की राशि प्रदेश के सभी बहनों के खाते में डालने के लिए कार्यक्रम होगा.
शिवराज सरकार चुनाव से पहले रखेगी विकास का रिपोर्ट कार्ड: जनता को बताएंगे पहले और अब का मध्यप्रदेश
सागर जिले में बनेगा संत रविदास का भव्य मंदिर
सागर जिले में संत रविदास का भव्य मंदिर बनेगा. जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि 25 जुलाई से पांच रथ रवाना होंगे. अलग-अलग गांव से मिट्टी और नदियों का जल लेकर सागर पहुंचेंगे. 22 अगस्त को भूमि पूजन होगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक