शब्बीर अहमद,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसा है. सीएम शिवराज ने राहुल गांधी की बुद्धि पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे लगता है राहुल की बौद्धिक आयु 4 से 5 वर्ष है. उन्होंने भोपाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक में यह बयान दिया है. सीएम शिवराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकारी योजनाओं की समीक्षा कार्यकर्ता करें. युवाओं से जुड़ी योजनाओं पर नजर रखें. टीम बनाकर सीएम राइस स्कूल पर नजर रखें. कहीं गड़बड़ी दिखे, तो सरकार को रिपोर्ट करें. शिक्षा, रोजगार, खेलकूद पर फोकस रखें.

सीएम शिवराज ने युवा नीति बनाने का काम युवा मोर्चा को दिया है. उन्होंने कहा कि युवा नीति वल्लभ भवन का अधिकारी नहीं युवा मोर्चा बनाएं. अगले बजट में युवा नीति के प्रावधानों पर बजट जारी करेंगे. शिवराज ने कहा कि युवा मोर्चा चुनाव जिताएगा. युवा मोर्चा को सीएम शिवराज ने टिप्स देते हुए कहा कि लव जिहाद, धर्मांतरण भी नजर रखें. हमारा आचरण, व्यवहार ठीक हो. मारपीट, लड़ाई झगड़ों से दूर रहे. इससे पार्टी का मान घटता है. हम ऐसे बने की लोग हमारे पीछे खड़े हो.

BJP विधायक का बड़ा बयान: आकाश विजयवर्गीय बोले- दुष्कर्मियों के माता-पिता को भी मिलनी चाहिए सजा

सीएम शिवराज ने निर्देश हैं कि सरकार युवा मोर्चा को योजनाओं की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी देगी. हर ब्लॉक में 15-15 युवाओं की टीम बनाएं. युवा मोर्चा सरकारी योजनाओं पर नजर रखें. गड़बड़ी होने पर सरकार को जानकारी दें. सरकार चलाने में सहयोग करें.

BJYM की बैठक में VD शर्मा बोले: मप्र के अंदर ऐतिहासिक काम कर रहा युवा मोर्चा, कल शिवराज कैबिनेट की होगी बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा मध्य प्रदेश के अंदर ऐतिहासिक काम कर रहा है. कई प्रकार के क़दम BJP युवा मोर्चा उठा रहा है. 1800 वार्ड और 23 हज़ार पंचायतों में युवा मोर्चा काम कर रहा है. युवाओं को कनेक्ट करने का काम चल रहा है. कई अभियानों को लेकर युवा मोर्चा लोगों के बीच में जाएगा. खेलेगा मध्य प्रदेश एक दिसंबर से पांच जनवरी तक अलग अलग विधानसभा में चलाया जाएगा. MP में खिलते कमल अभियान भी चलाया जाएगा. हर मंडल से 100 वैल प्रैक्टिस्ड युवाओं को चुना जाएगा. उन्हें सेलेक्ट कर विधानसभा स्तर पर लाने का काम करेंगे. 12-13 जनवरी को युवा नीति को घोषित करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus