राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कमल नाथ द्वारा महिलाओं और कन्या पूजा को लेकर लगाए गए आक्षेप पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस की विकृत मानसिकता देखकर मुझे वह प्रसंग याद आता है जब सीता जी का हरण हुआ तो सीता जी ने हरण करते समय अपने गले से मोती की माला नीचे फेंक दी थी। ताकि पता चल जाए सीता जी को रावण इसी दिशा में ले गया। 

कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना: कहा- 18 साल में MP को सबसे पिछड़े राज्यों में शामिल कर दिया, कांग्रेस सरकार में बनायेंगे स्वास्थ्य का अधिकार कानून

सीएम ने कहा जब भगवान राम पहुंचे तो मोती बिखरे हुए मिले। उन्होंने लक्ष्मण जी से पूछा, ये मोती सीता जी के माला की है? तब लक्ष्मण जी ने उत्तर दिया, भैया मैंने तो सीता मैया का चेहरा, गला कभी देखा ही नहीं, मैंने तो केवल उनके चरण देखे इसलिए हमें पता नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भाव भारत का है और यही भाव शिवराज सिंह चौहान का है, कि हमने तो अपनी बहनों के पांव देखे हैं।

कांग्रेस ने कभी माता-बहनों का सम्मान नहीं किया

सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि  ये माताओं-बहनों को आइटम और टंच माल कहने वाले, उनकी हैसियत है कि हमसे आंखें मिलाकर बात कर सकें। भारत की संस्कृति, परंपराओं और सनातन धर्म का अपमान करने वाले लोग कभी किसी का भला नहीं कर सकते।   

SHIVRAJ1

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus