शरद पाठक, छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण से ही अमरवाड़ा प्रत्याशी मोनिका बट्टी और उनके पिता के सनातन विरोधी होने का लगातार आरोप लग रहे हैं। लेकिन आज शिवराज सिंह ने स्वर्गीय मनमोहन राय बट्टी की प्रतिमा लगाने की घोषणा करके सभी को चौंका दिया।

सिंधिया के गढ़ में गरजे खड़गे: भाजपा और प्रधानमंत्री पर जमकर बोला हमला, कहा- BJP में 5 पांडव; ED, CBI, IT, चौहान और मोदी

दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाड़ा जिले के हरई विकासखंड में भाजपा प्रत्याशी मोनिका मनमोहन शाह बट्टी की चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि प्रत्येक परिवार एक रोजगार, हर परिवार एक रोजगार, यह हमारा हक है और हम यह करेंगे। मैं पूरी व्यवस्था परिवर्तन कर निर्णय ले चुका हूं।

MP Election 2023: मध्य प्रदेश IPL टीम का होगा गठन, कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने युवाओं से मांगा सुझाव

सीएम शिवराज ने कहा, आज आप सबके बीच निवेदन करने आया हूं। स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी ने आप सभी के लिए बहुत काम किया है, यह लोग आग्रह कर रहे हैं कि यहां उनकी मूर्ति लगवाई जाए और मैं यह काम करूंगा। कांग्रेस ने नेहरू गांधी खानदान के अलावा किसी की मूर्ति नहीं लगवाई है, हम मनमोहन शाह बट्टी की मूर्ति जरूर लगवाएंगे।

बता दें की मोनिका बट्टी पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं। मोनिका 15 दिन पूर्व गोंडवाना पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन किया गया था। उसके बाद उन्हें भाजपा ने अमरवाड़ा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधी में भरी हुंकार: कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- इनका नारा है- ‘गरीब की जेब साफ और काम हाफ’, पढ़िए भाषण के अन्य बड़े बयान…

गौरतलब है कि मनमोहन शाह बट्टी पर रामायण जलाने के आरोप को लेकर भाजपा ने ही अमरवाड़ा थाने में एफआईआर कराई थी एवं बट्टी ने अपने गांव देवरी में रावण का मंदिर भी बना रखा है। मोनिका बट्टी ओर उनके पिता पर सनातन विरोधी कार्य करने के आरोप हैं। पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी पर कार्यकर्ता रामायण जलाने का आरोप भी लगा रहे है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus