सदफ हामिद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेपी अस्पताल में बने नए ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण गुरुवार को किया। पीएम मोदी ऋषिकेष से वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़कर प्रदेश वासियों को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी। कार्यक्रम में पहुंचे सीएम ने प्रधानमंत्री की तारीफ में कसीदे पढ़े।

सीएम ने कोरोना वैक्सीन फ्री करने और ऑक्सीजन प्लांट की सौगात देने पर सीएम का धन्यवाद किया। सीएम ने कहा कि गवर्नेंस हेड के रूप में मोदी ने सीएम और पीएम दोनों पदों पर रहते हुए 20 साल पूरे कर लिए हैं। पीएण मोदी ने पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात का विकास किया। गुजरात मॉडल दुनिया में छाया है। अब सात साल से भारत के पीएम हैं।

इसे भी पढ़ेः कमलनाथ ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- चुनाव की झूठी घोषणाओं को छोड़, जनहित मुद्दों पर भी दीजिए ध्यान

पीएम ने शक्तिशाली भारत का संकल्प पूरा किया। देश में जनकल्याण करी योजनाएं बनी हैं। इससे माता बहनों की ज़िंदगी बदली है। युवाओं के हौसलों में नए पंख लगे हैं। देश तेज़ गति से विकास हो रहा है। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम एक रुपए खाते में भेजते हैं तो तो पूरा एक रुपए जाता है। कांग्रेस में ऐसा नहीं होता था।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: हमीदिया हॉस्पिटल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड पहुंची

वीडी शर्मा ने थैंक्यू मोदी जी लिखा पोस्टकार्ड भेजा
प्रधानमंत्री मोदी के सीएम और पीएम दोनों पदों पर रहते हुए 20 साल पूरे होने पर भोपाल के ईदगाह इलाके में अन्न उत्सव कार्यक्रम किया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी पीएम मोदी की तारीफ की। वीडी शर्मा ने थैंक्यू मोदी जी लिखकर कार्ड पोस्ट किया। वीडी शर्मा के साथ सैकड़ों लोगों ने मोदी को थैंक्यू मोदी जी लिखकर पोस्ट कार्ड भेजा है।

इसे भी पढ़ेः नवरात्रि स्पेशलः कौरवों से विजय पाने पांडवों ने मां के इस मंदिर में कराया था अनुष्ठान, जीता था महाभारत का युद्ध, मां के दर्शन करने मात्र से मिलती है शत्रुओं से मुक्ति