अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)आज आज कई ज़िलों के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री ओमकरेशवर, सतना और पन्ना ज़िले के दौरे पर रहेंगे। तीनों ही जिलों में कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम शिवराज दोपहर 12 बजे खंडवा पहुंचेंगे। कार्यक्रमों में शामिल हो कर जनता से सीधा संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज खंडवा में बीजेपी किसान मोर्चा की बैठक में शामिल होंगे। प्रांतीय पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे। बैठक में किसान मोर्चा के संगठन को लेकर चर्चा होगी। राष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।

मप्र सरकार ने बनाई मंत्रियों की समितियां: स्थापना दिवस, सेवा पखवाड़ा दिवस और मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की सौंपी गई जिम्मेदारी

राज्य निर्वाचन आयुक्त आज नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त आम निर्वाचन-2022 की तैयारियों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक में संबंधित जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे। बता दें कि 46 नगरीय निकायों में चुनाव होना है। 27 सितंबर को 46 नगरीय निकायों में चुनाव होंगे। फ़िलहाल चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है।

MP BJP: बीजेपी ने प्रदेश संयोजक और सह-आयोजकों की नियुक्ति की, उमाशंकर गुप्ता को आजीवन सहयोग निधि का प्रदेश संयोजक बनाया गया, देखिए पूरी लिस्ट

WTM रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड का आयोजन पहली बार लंदन के बाहर भोपाल में होगा

WTM रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड का आयोजन आज भोपाल में होगा। यह पहली बार है, जब WTM रिस्पांसिबल टूरिज्म इंडिया अवार्ड का आयोजन लंदन के बाहर हो रहा है। शाम 6 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजन होगा। आयोजन में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Tourism and Culture Minister Usha Thakur) शामिल होंगी। इस दौरान दस श्रेणियों में अवार्ड दिए जायेंगे। अवॉर्ड में भारत के साथ पाकिस्‍तान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, भूटान, मलेशिया और नेपाल ने भाग लिया है।

एमपी में आज से कोरोना वैक्सिनेशन महाअभियान, 20 लाख लोगों को सतर्कता डोज लगाने का लक्ष्य

एमपी में आज से कोरोना वैक्सिनेशन महाअभियान की शुरुआत (Corona vaccination campaign begins in MP from today) हो रही है। भोपाल में 75 अस्पतालों के अलावा शिविरों में सतर्कता डोज लगाई जाएगी। एमपी में 20 लाख लोगों को सतर्कता डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी सिविल अस्पताल, साममुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संजीवनी क्लीनिक में कोरोना वैक्सीन लगेगी। सतर्कता डोज के लिए प्रदेश में करीब पांच करोड़ लोग पात्र हैं। बता दें कि कोरोना को खत्म करने के लिए सरकार लगातारप्रिकॉशन डोज़ के लिए अभियान चला रही है।

ग्वालियर-इंदौर में 89 लाख की ड्रग्स जब्तः महिला सहित 9 तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों के टारगेट पर होते थे युवा और छात्र-छात्राएं, यूपी के झांसी से खरीदकर लाते थे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus