अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज ‘सम्पूर्ण कायाल्प अभियान’ (Sampoorna Kayalap Abhiyan) का शुभारंभ करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम होगा। कार्य़क्रम में राज्य की श्रेष्ठ NQAS और कायाकल्प को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज मापदंड अनुरूप विकसित स्वास्थ्य संस्थाओं को पुरस्कृत करेंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी शामिल होंगे। संचालन-संधारण के लिए अतिरिक्त राशि का आवंटन सिंगल क्लिक से होगा। म्पूर्ण कायाल्प अभियान को प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है।
इधर भोपाल नगर निगम (Bhopal nagar nigam) का पहला सम्मेलन आज होगा। दोपहर 3 बजे से ISBT सभाकक्ष में सम्मेलन होगा। 2 साल 9 महीने बाद परिषद की बैठक होगी। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया (Bhopal Collector Avinash Lavania) सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन में ही निगम परिषद के अध्यक्ष का चुनाव होगा। कांग्रेस से शबिस्ता जाकी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। बीजेपी की तरफ़ से अभी नहीं किसी दावेदार के नाम का एलान किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज और वीडी शर्मा नाम पर आख़िरी मुहर लगाएंगे। भोपाल के 85 वार्डों में में से 58 वार्डों में बीजेपी के पार्षद है।
इधऱ भोपाल नगर निगम अध्यक्ष चुनाव के लिए बीजेपी ने किशन सूर्यवंशी को बनाया प्रत्याशी
बीजेपी ने भोपाल नगर निगम अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने किशन सूर्यवंशी को अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने किशन सूर्यवंशी के नाम पर मुहर लगाई है। किशन सूर्यवंशी का नाम अध्यक्ष पद की दौड़ के लिए सबसे आगे था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक