अमृतांशी जोशी, भोपाल। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद आज से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) की शुरुआत हो गई है। पीएम मोदी ने समिट का शुभारंभ किया। समिट दो दिनों तक चलेगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि ये ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट वाकई में ग्लोबल है। सारी दुनिया एक परिवार है। दुनिया भर के 84 देशों से आए हुए लोगों का मैं मध्य प्रदेश में स्वागत करता हूं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक जमाना था जब मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था। लेकिन अब मध्यप्रदेश ने अपनी नई पहचान बनाई है। एक बार मैंने अमेरिका में कहा था कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से ज़्यादा बेहतर है। उस पर लोगों ने बहुत ज़्यादा हल्ला भी मचाया था। कल प्रवासी भारतीयों ने खुद कहा कि इंदौर की सड़कें लंदन वालों से भी ज़्यादा अच्छी हैं। हम दिन और रात काम कर रहे हैं।
24 घंटे में जमीन देने का वादा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन्वेस्टरों से बड़ा वादा करते हुए कहा कि यहां जो इन्वेस्टर आए हैं, वो मैप पर हाथ रखकर बता दें कि उनको कौन सी जमीन चाहिए। हम 24 घंटे में वो जमीन आवंटित करके देंगे। सीएम ने आगे कहा एमपी शांति का टापू है। मध्य प्रदेश में स्किल्ड मैनपावर की कोई कमी नहीं है, जो मध्य प्रदेश आता है यही का होकर रह जाता रहा है। हम सब कुछ सहयोग करने का काम करते हैं। हमारी पूरी कैबिनेट और ब्यूरोकैसी सपोर्ट करती है। हम आपको परेशान किसी भी क़ीमत पर नहीं होने देंगे। सीएम ने कहा कि मैं केवल CM नहीं मध्य प्रदेश का CEO भी हूं।
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश सोया स्टेट है। गयाना और सूरीनाम को जितनी दवाइयों की ज़रूरत है, उन्हें भारत सप्लाई करेगा।IT की अगली डेस्टिनेशन एमपी है। सीएम ने कहा धरती पर छोड़िए, हम पानी की सतह पर भी सोलर पैनल बिछा रहे हैं।
मध्य प्रदेश मेरा मंदिर और यहां रहने वाली जनता मेरी भगवान है। उन्होंने मैं तब तक मेहनत करूंगा जब तक मध्य प्रदेश दुनिया का सबसे बेहतर राज्य ना बना जाये। शिवराज को थकने का कोई हक नहीं है। सीएम ने कहा, निवेश के द्वार खुले हैं। आपका स्वागत है। मुझसे 121 चर्चा ज़रूर कीजिएगा। एमपी आपको निराश नहीं होने देगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus