शहडोल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को शहडोल जिले के दौरे पर थे. सीएम ने यहां क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के साथ संभागीय स्तर के अधिकारियों के साथ भी चर्चा किए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं.  सीएम ने बैठक के दौरान कहा कि ऐसी स्थिति पैदा न हो कि बीमार हो गए तो अस्पताल में जगह न मिले. वे पूरे बैठक में तीनों जिले की मेडिकल सुविधाओं के विस्तार पर फोकस किए.

अधिकारियों को ये दिए निर्देश
बैठक में सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हमें कोरोना से मिलकर जंग लड़नी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह समय आपसी लड़ाई का नहीं है, हम सब मिलकर इस कोरोना को हराने का प्रयास करें. उन्होंने ये भी कहा कि शहडोल जिले के मेडिकल कॉलेज में 180 बेड बढ़ाए जाएंगे, और निर्देश दिए कि 30 आईसीयू बेड तुरंत बढ़ाए जाएं. साथ ही मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन, एमआरआई की व्यवस्था करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- सिंधिया ने लिखा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र, इस जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की

इन अस्पतालों में बेड बढ़ाने के निर्देश
वहीं डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और सीएचसी में 20 ऑक्सीजन बेड और 20 आईसीयू बेड बढ़ाने के निर्देश दिए. अनूपपुर में 20 ऑक्सीजन बेड और 10 आईसीयू बेड बढ़ाने की स्वीकृति दी है. उमरिया के जिला अस्पतालों में 40 ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने अलग-अलग सीएचसी में 30 ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के लिए भी अधिकारियों से कहा. सीएम शिवराज ने शहडोल में 6 व अनूपपुर और उमरिया में 5-5 वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- नकली रेमडेसिविर मामलाः गुजरात पुलिस को गुमराह कर रहा सपन, इस आरोपी को पूछताछ के लिए ले जाएगी अपने साथ

दौरे से पहले से अधिकारियों को सीएम का निर्देश
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने दौरे पहले कोविड प्रोटोकॉल को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि मेरे प्रवास के दौरान कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अफसर मुझे एयरपोर्ट लेने और छोड़ने न आएं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस प्रोटोकॉल का पालन न करें. वहीं सीएम ने जनप्रतिनिधियों से भी एयरपोर्ट न आने की अपील की थी.

इसे भी पढ़ें- नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेधा पाटकर ने आयुष्मान कार्ड पर उठाए सवाल, कहा लोगों को नहीं मिल रहा इसका लाभ