अमृतांशी जोशी, भोपाल। The Kashmir Files मूवी को एमपी में टैक्स फ्री करने के बाद अब सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) इस फिल्म को देखेंगे। शाम 8 बजे एमपीटी के ड्राइव इन सिनेमा, अशोका लेक व्यू में सीएम शिवराज आज The Kashmir Files मूवी देखेंगे। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के विधायक, मंत्री, भाजपा संगठन के प्रमुख पदाधिकारी परिवारों के साथ मौजूद रहेंगे। बता दें कि ये फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म पर आधारित है। इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भोपाल के हैं। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। लोग कश्मीरी पंडितों के साथ हुए इस क्रूर नरसंहार को दिखाने के लिए डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की खूब तारीफ कर रहे हैं।

बीजेपी MLA ने कश्मीरी हिंदुओं के साथ देखी थी फिल्म
भोपाल में मंगलवार को भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा इलाके के कश्‍मीरी हिंदुओं और भाजपा समर्थकों के साथ कोलार के डीडीएक्स सिनेमाघर पहुंचे और ये फिल्‍म देखी। इस दौरान सिनेमा हॉल में देश भक्ति के नारे गूंजते रहे। विधायक शर्मा का कहना था कि ये एक फिल्म नहीं, बल्कि हकीकत है। दिन में आंख बंद कर लेने से रात नहीं हो जाती है। शर्मन ने कहा- ‘दर्द देखकर दर्द हो रहा है, जिन्होंने सहा होगा सोच कर रोंगटे खड़े हो रहे है’। 

फिल्म देखने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्‌टी
 मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद एक और बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत राज्य में ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए पुलिसकर्मियों को सरकार की तरफ से एक दिन की छुट्‌टी मिलेगी। सोमवार को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ( narottam mishra) ने कहा-फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए राज्य के सभी के पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के लिए डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना जी को निर्देश दिए हैं।

सीपीए के कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन

सीपीए के कर्मचारी अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आज जंगी प्रदर्शन करेंगे। आज दोपहर दोपहर 12:30 बजे मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के बैनर तले प्रदर्शन करेंगे। सीपीए भवन के पास कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। अधीक्षण यंत्री को 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus