सदफ हामिद, भोपाल। डेंगू के बढ़ते खतरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ‘डेंगू से जंग जनता के संग’ अभियान की राजधानी के नेहरु नगर से शुरुआत कर दी है। सीएम ने कार्यक्रम स्थल का निरक्षण किया। कार्यक्रम स्थल में फॉगिंग के साथ दवाइयों का छिड़काव किया गया। सीएम शिवराज ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की। कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग, कलेक्टर, निगम कमिश्नर भी मौजूद थे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू से जंग जनता के संग मध्यप्रदेश का अभियान है। जैसे कोरोना से जंग सरकार के साथ जनता ने लड़ा। ऐसे ही अब डेंगू से लड़ेंगे। कोरोना कंट्रोल में है, तीसरी लहर नहीं आने देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के गड्ढों में पानी हो, खुली जगह पानी हो, फोगिंग से लेकर दवा के छड़काव, लार्वा नष्ट करने का काम निगम करेगा। लेकिन घर मे लार्वा न पनपे इसके लिए जनता को कॉलोनीवासियों को ध्यान देना पड़ेगा। मंदसौर जबलपुर इंदौर रतलाम समेत पूरे प्रदेश भर में सावधानी बरतना है। आवश्यक दवाई डालना है। बिना जनता के कुछ नहीं हो सकता, इसलिए सहयोग मांगने आया हूँ। इस दौरान सीएम ने नारा दिया कि डेंगू हारेगा, मध्यप्रदेश जीतेगा, जनता जीतेगी।
इसे भी पढ़ें ः इस स्टील प्लांट में ब्लास्ट, पिघला लोहा गिरने से 3 मजदूर झुलसे, 2 की हालत नाजुक
वैक्सीन को लेकर भी मुख्यमंत्री ने अपील की। उन्होंने कहा कि पीएम के जन्मदिवस पर महा अभियान चलाएंगे। सभी को वैक्सीन लगवाना है। अगर किसी ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई , तो उसे भी बाहर निकालें, वैक्सीन सेंटर ले जाएं। जो दिव्यांग, बुज़ुर्ग हैं उनके लिए घर आकर वैक्सीन लगाई जाएगी। सितम्बर में मध्यप्रदेश को वैक्सीनेटेड करना है। फर्स्ट सितम्बर को 100 % वैक्सीनेटेड करेंगे। और फिर सेकण्ड डोज़ दिसम्बर तक पूरा कर लेंगे। जनता की जान बचा लेंगे।
इसे भी पढ़ें ः किसान से 14 हजार की रिश्वत लेते एक गिरफ्तार, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक