शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए सामूहिक आत्महत्या को लेकर शिवराज सरकार अलर्ट हो गई हैं। मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस में आज साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर एक बड़ी बैठक ली। इस बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना, पीएस गृह राजेश राजौरा, एडीजी ईंट आदर्श कटियार, भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी, ओएसडी मुख्यमंत्री अंशुमन सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

भोपाल में देर रात निगम ने जर्जर भवन को गिरायाः नोटिस के बाद भी खाली नहीं कर रहा था मालिक, शहर में 781 जर्जर भवन चिंहित

ऑनलाइन लोन के कर्ज में भोपाल के एक हंसते खेलते परिवार के आत्महत्या करने के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी हैं। दूसरी ओर इस मामले के ऊपर कांग्रेस भी सरकार के ऊपर जमकर हमला बोल रही हैं। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह ने साइबर क्राइम के अधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक की। यह बैठक ऑनलाइन लोन एप पर नकेल कसने को लेकर हुई।

भोपाल पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि लोन एप सहित और साइबर क्राइम फ्रॉड पर चर्चा हुई। आत्महत्या की घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सख्त हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री शिवराज ने निर्देश दिया कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया पर यह कैंपेन चलाया जाए।

इसके साथ ही अपराधियों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाए। उन्हें पकड़ने के लिए एक अभियान भी चलाए। जो लोग ऐसे मामलो में धमका रहे है, डरा रहे हैं उन्हें भी पकड़ा जाएं। भोपाल पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि लोन एप सहित और साइबर क्राइम फ्रॉड पर चर्चा हुई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus