वेंकटेश द्विवेदी,सतना। भाजपा के महापौर प्रत्याशी का प्रचार करने सतना पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बिरला मार्केट की सभा से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रत्यासी के प्रचार के दौरान महाराष्ट्र की शिवसेना और सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधने से भी नहीं चुके. सीएम ने नए अंदाज में कहा कि जो कांग्रेस के साथ जाता है वह भी डूब जाता है. शायराना अंदाज में कहा कि वहां यही हुआ हम तो डूबेंगे सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे. बेचारे उद्धव कांग्रेस के साथ जाकर फस गए, वे कहीं के नहीं रहे. सीएम बंगला खाली करना पड़ा, न ही खुदा मिला न विसाले सनम न इधर के रहे न उधर के रहे.
VIDEO: PM आवास योजना की युवक ने जानकारी मांगी, तो सहायक सचिव ने जड़ा थप्पड़, जमकर हुआ हंगामा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3 बजे विशेष विमान से सतना पहुंचे और बिरला मार्केट में चुनावी सभा को संबोधित किया. नगर निगम चुनाव में महापौर और पार्षदों के लिए जनता से वोट मांगे. सीएम शिवराज ने कांग्रेस, कमलनाथ और महापौर प्रत्याशी पर खूब वार किया. सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र की राजनीति पर चले गए.
उन्होंने महाराष्ट्र की शिवसेना के नेतृत्व में महा आघाडी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम शिवराज ने कहा कि जो भी कांग्रेस के साथ जाता है, वह डूब जाता है. बेचारे उद्धव कांग्रेस के साथ गए, तो वे कहीं के नहीं रहे. उन्हें सीएम का बंगला खाली करना पड़ा, ना ही खुदा मिला न विसाले सनम ना इधर के रहे ना उधर के रहे.
सीएम शिवराज सिंह ने सतना से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह विधायकी छोड़कर महापौर का चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी नज़र स्मार्ट सिटी के 1000 करोड़ पर है. अगर कांग्रेसी महापौर बनता है, तो सतना के विकास के लिए पैसे कहां से लाएगा. प्रदेश में भाजपा की सरकार है. केंद्र में भाजपा की सरकार है. ऐसे में कांग्रेस का महापौर पैसे कहां से लाएगा. इसलिए भारतीय जनता पार्टी को जिताना आवश्यक है. जिससे सतना का विकास हो सके. सभा को संबोधित करने के बाद सीएम शिवराज सिंह भोपाल के लिए रवाना हो गए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक