भोपाल। विपक्षी दलों के गठबंधन के नाम INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस) को लेकर तनातनी जारी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी एकता पर फिर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘बबूल’ ने अपना नाम ‘गुलाब’ रखा है. I.N.D.I.A. वाले बाबा से यही पूछना था कि क्या अब ‘गुलाब’ से ‘खुशबू’ आएगी.
इससे पहले भी सीएम शिवराज ने अपने एक बयान में कहा था कि पीएम मोदी के प्रति बढ़े समर्थन से घबराकर सभी ‘दागी’ एक छत के नीचे आ गए हैं. सीएम ने गठित विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के नेतृत्व हीन होने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष, नेतृत्व के लिए अभी भी किसी एक नाम पर सहमत नहीं हो पा रहा है. गठबंधन के 26 दल किसी नेतृत्व के चले जा रहे हैं.
बता दें कि बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक के आखिरी दिन गठबंधन का नया नाम ‘I.N.D.I.A’ रखा गया है. विपक्ष के अनुसार INDIA का अर्थ है. I – भारतीय, N – राष्ट्रीय, D – विकासात्मक, I – समावेशी, A – गठबंधन. संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद समेत 26 पार्टियों के नेता मौजूद थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक