शब्बीर अहमद, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। सीएम उत्तराखंड के चुनावी रण में कूदते हुए बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार करेंगे। वहीं बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। दूसरे डोज को लेकर अभियान चलाया जाएगा। एमबीबीएस और पीजी के लिए सीट अलॉटमेंट आज से शुरू हो रहा है। प्रदेश के 14 सरकारी और 10 निजी अस्पतालों में छात्रों को प्रवेश मिलेगा।
आज सीएम शिवराज उत्तराखंड के चुनावी रण में कूदेंगे। मुख्यमंत्री बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार करेंगे। शिवराज दोपहर 12 बजे नैनीताल के हल्द्वानी पहुंचेंगे। उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव प्रचार कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 2:20 बजे लालकुआं विधानसभा में घर-घर जाकर बीजेपी के समर्थन में वोट मांगेंगे। कल गोवा में भी प्रचार करने जाएंगे सीएम।
बच्चों के कोरोना कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अभियान चलाया जाएगा
एमपी में बच्चों के कोरोना कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज ( Second phase of corona corona vaccination of children from today) से शुरू हो रहा है। आज से दूसरे डोज को लेकर अभियान चलाया जाएगा। 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। बता दें कि पहले डोज का लक्ष्य लगभग हासिल हो चुका है। 3 जनवरी से पहले डोज लगने की शुरुआत हुई थी ।
नीट पीजी और यूजी काउंसलिंग आज से
एमपी में नीट पीजी और यूजी काउंसलिंग (NEET PG and UG counseling) आज से शुरू हो रही है। एमबीबीएस (MBBS) और पीजी के लिए सीट अलॉटमेंट शुरू होगा। छात्रों को प्रदेश के 14 सरकारी और 10 निजी अस्पतालों में प्रवेश मिलेगा। प्रदेश के 24 मेडिकल कॉलेजों में 3718 सीटें हैं। काउन्सलिंग के जरिये 2933 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। अन्य सीटों में विभिन्न कोटा के माध्यम से एडमिशन होगा। मेरिट लिस्ट में 9 हजार से अधिक स्टूडेंट्स के नाम सामने आए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक