य़श खरे, कटनी। कटनी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है। सीएम शिवराज ने कांग्रेस को ‘केकड़ा’ कहते हुए कहा कि मत जिताना वरना कटनी का विकास रुक जाएगा। चौहान कांग्रेस के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि एक बार किसी ने केकड़ा प्रतियोगिता करने का सोचा। एक बर्तन में बहुत सारे केकड़े रखकर बर्तन बंद कर दिया। सोचा कि बर्तन हटाएंगे तो जो सबसे पहले बाहर आएगा वो जीत जाएगा। लेकिन कोई नहीं आया क्योंकि सब एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हुए थे। कटनी वालों कही केकड़े की यहां सरकार ना बना लेना नहीं तो कांग्रेस के केकड़े पकड़-पकड़ कर खींच लेंगे। साथ ही कटनी का विकास बीच में फंसा रह जाएगा।

BIG BREAKING: Kaali Controversial Poster पर फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर जारी हुआ आदेश

वहीं कटनी नगर निगम चुनाव (Katni nagar nigam) से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। वार्ड- 17 (दीन दयाल उपाध्याय) से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी निशा मिश्रा और गुरुनानक वार्ड के कांग्रेस नेता राजू ग्रोवर बीजेपी में शामिल हो गए। सीएम शिवराज सिंह के कटनी दौरे के दौरान दोनों नेता कांग्रेस को छोड़कर समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ली। मुख्यमंत्री शिवराज खुद कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी को बीजेपी का गमच्छा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि कटनी नगर निगम चुनाव 13 जुलाई को होना है।

कालीचरण के फिर बिगड़े बोल: कहा- हिन्दू डरपोक के जैसे जीवन जी रहा, धर्म से कोई प्रेम नहीं, यही हाल रहा तो 12 हजार साल तक नर्क में सड़ेंगे

अपराधियों के खिलाफ चलता रहेगा मामा का बुलडोजर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को कटनी नगर निगम से बीजेपी प्रत्याशी ज्योति दीक्षित के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ ‘एमपी में मामा का बुलडोजर’ (mama bulldozer) नहीं रूकेगा। एमपी में कोई सोचता है कि अपराध कर बच जाएगा तो उसे ये मामा बता देना चाहता है कि तुम लोगों के खिलाफ मामा का बुलडोजर चलता रहेगा।

अजब एमपी का गजब सरकारी सिस्टमः विश्वास न हो तो पढ़िए पूरी खबर और देखिए वीडियो

देशद्रोह किया तो हम कहीं का नहीं छोड़ेंगे

सीएम ने कहा कि हम सभी का सम्मान करते हैं। लेकिन यदि देशद्रोह करने की कोशिश की तो प्रदेश में हम कहीं का नहीं छोड़ेंगे। भारत माता हमारे लिए सर्वोपरि है। आतंकवाद कुचल दिया जाएगा। यह सरकार सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल और देशद्रोही तो लिए वजह से ज्यादा कठोर है। माफियाओं साफ सुन लेना या तो मध्य प्रदेश छोड़ देना और अगर कहीं तुमने गरीब को सताया या किसी बहन बेटी के गलत नजर से देखा तो बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर देंगे।

कमलनाथ ने अधिकारियों को धमकी दी: कहा- 15 महीने बाद लूंगा हिसाब, कार्यकर्ताओं से शिवराज सरकार का साथ देने वाले अधिकारियों को पूरा बायो डाटा मांगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus