शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते दिनों ब्यूरोक्रेसी को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान खूब चर्चे में रहा. इसी बीच एक बार फिर शिवराज सिंह ने काम न करने वाले अधिकारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एमपी में 3 तरह के अधिकारी हैं. हालांकि उनके इस बयान पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर खड़े किए हैं.

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मिंटो हॉल में यूपीएससी में चयनित प्रदेश के युवाओं सम्मानित कर रहे थे. जहां मंच से अपने संबोधन में शिवराज सिंह ने काम नहीं करने वाले अधिकारियों को लेकर कहा कि 16 साल से ज्यादा हो गए सीएम रहते कई अधिकारियों को देखा है. उन्होंने बताया कि एमपी में अधिकारी तीन तरह के होते हैं. पहला जो बस खुद का काम करते हैं. दूसरा काम में अड़चन डालने वाले अधिकारी और तीसरे वो अधिकारी जो अड़चन होने के बावजूद बीच रास्ता निकालते यानी समस्या का हल निकालते हैं.

वहीं सीएम शिवराज सिंह के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता जितिन मिश्रा ने पलटवार किया है. जितिन मिश्रा ने कहा कि शिवराज सिंह ने फिर अधिकारियों के कामकाज पर सवाल उठाए हैं. ये उपचुनाव में हार को देखते हुए खींच है. उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज का जनदर्शन फ्लॉप हो चुका है. उपचुनाव में जनता समर्थन नहीं मिल रहा है, इसलिए मुख्यमंत्री इस तरह के बयान दे रहे हैं.

बता दें कि भोपाल के मिन्टो हॉल में आज सफलता का मंत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां यूपीएससी में चयनित प्रतिभागियों के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान चर्चा कर रहे थे. इस दौरान सीएम ने सभी प्रतिभागियों और परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया. शिवराज सिंह ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि इन तमाम बच्चों ने एमपी का नाम रोशन कर दिया, आज गर्व से छाती चौड़ी हो जाती है. आज हम कह सकते हैं एमपी में प्रतिभा क्षमता भी है. साथ ही सीएम ने चयनित अभ्यर्थियों से कहा हमें काम करना है, जनता के बेहतरी के लिए. सिविल सर्विसेज धन कमाने के लिए नहीं, जनता की सेवा करने के लिए होती है.