राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों को दो टूक शब्दों में कहा है कि कोरोना का सख्ती से पालन कराएं. कोरोना के विरुद्ध कर्फ्यू को युद्ध की तरह लें. इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दास्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को 1 मई से नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा. प्रदेश में आक्सीजन की कमी को दूर करने जिलों में प्लांट शुरू करने कहा. प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन एवं जरूरत पडऩे पर काम की भी व्यवस्था की जाएगी.
रिफाइनरी प्लांट के समीप 1000 बिस्तर अस्पताल का काम शुरू
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन का परिवहन न करना पड़े इसके लिए बीना रिफाइनरी से ऑक्सीजन देने का सुनिश्चित किया है. रिफाइनरी प्लांट के पास ही 1000 बिस्तर का अस्पताल बनाना शुरू कर दिया गया है.
इन जिलों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू
मध्यप्रदेश के खंडवा, शिवपुरी, उज्जैन और सिवनी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है. जबलपुर का ऑक्सीजन प्लांट के आज से शुरू होने की संभावना है. इंस्टालेशन का कार्य पूर्ण हो गया है. इसी तरह रतलाम, मंदसौर, मुरैना जिले में ऑक्सीजन प्लांट एक दो दिन में शुरू होने की संभावना है.
मजदूरों को तीन महीने का मुफ्त राशन
मजदूरों के पलायन पर कहा कि प्रदेश में 21 लाख मजदूर मनरेगा के तहत नियोजित है. उन्हें तीन महीने का राशन मुफ्त में दिया गया है. चाय, नाश्त और भोजन की व्यवस्था की गई है.पलायन कर गए मजदूर वापस आएंगे तो उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा. जरूरत पडऩे पर काम की भी व्यवस्था करेंगे.