सदफ हामिद,भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से 60+ हेल्थ वर्क और फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज़ लगाने की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लेने प्रोफेसर कॉलोनी सिविल डिस्पेंसरी पहुंचे, जहां शिवराज के सामने फ्रंटलाइन वर्कर समेत बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि केस बढ़ रहे हैं, लेकिन संतोष की बात है कि अस्पताल में बेड खाली है. ऑक्सीजन बहुत कम लग रही है.
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में 96% को पहला, 92% को दूसरा और बच्चों को 46.38% वैक्सीनेशन हुआ है. 22 लाख 26 हज़ार बच्चों को पहला डोज़ लग चुका है. कोशिश है कि 15 जनवरी तक टारगेट पूरा किया जाए. मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन अच्छा हुआ है. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रदेशवासियों को हेल्थ वर्कर्स को प्रशासनिक टीम को बधाई दी है.
वैक्सीनेशन होने से कोविड का प्रहार झेल पा रहा प्रदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में तीसरी लहर आ चुकी है. लेकिन मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन अच्छा हुआ है, इसलिए प्रदेश कोरोना का प्रहार झेल पा रहा है. केस बढ़ रहे हैं, लेकिन संतोष की बात है कि अस्पतालों में बेड खाली हैं. ऑक्सीजन बहुत कम लग रही है, क्योंकि प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति बेहतर है. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने अपील की है कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगावाई वो वैक्सीन लगवा लें. क्योंकि कोविड-19 के खिलाफ युद्ध जीतना है. इसलिए सबका सहयोग जरूरी है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और सभी लोग मास्क लगाएं.
स्कूलों पर फैसला शाम तक !
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आज एक बार फिर स्कूल विभाग की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा भी की जाएगी. फिलहाल प्रदेश में नाइट कर्फ्यू और 50% क्षमता के साथ स्कूल खोले जा रहे हैं, लेकिन आज बैठक कर और जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक