कुमार इंदर, जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल सोमवार को जबलपुर और सीधी जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम कल बघराजी और बरगी नगर में आदिवासी और महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही आवासीय भू-अधिकार विकास पत्र का भी वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सबसे पहले दोपहर 1:15 बजे जिले के कुंडम विकासखण्ड के ग्राम बघराजी पहुंचेंगे जहां वह स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघराजी में महिलाओं का महा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार की दोपहर 1.25 बजे सीधी जिले के चुरहट विधानसभा के रामपुर नैकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, लाडली बहना गैस रिफिल योजना हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेगे।
सीएम रामपुर नैकिन से हेलिकॉप्टर के माध्यम से बघराजी पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 2.40 बजे हेलीकॉप्टर से बरगी नगर प्रस्थान करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर 2.55 बजे बरगी नगर पहुंचेंगे और वहां आदिवासी सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार विकास पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 4.10 बजे बरगी नगर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 4.25 बजे डुमना एयरपोर्ट आयेंगे और शाम 4.30 बजे डुमना एयरपोर्ट से वायुयान के जरिये भोपाल रवाना होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक