प्रदीप मालवीय, उज्जैन। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन दौरे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे। सीएम शिवराज ने निवर्तमान शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद जी गिरी महाराज (Swami Satyamitranand Giri Mahara) की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज, हरिद्वार से चिन्मयानंद मुनि जी महाराज भी मौजूद रहे। सीएम ने यहीं पर सभा कक्ष का लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री शिवराज का फरमान- डीजीपी! झाबुआ एसपी को हटाओ, एक घंटे के अंदर निलंबन का आदेश हो गया जारी, कॉलेज में विवाद के दौरान छात्रों को दी थी गालियां, देखें VIDEO

निवर्तमान शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद जी गिरी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात अवधेशानंद जी महाराज और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सत्यमित्रानंद जी महाराज के अनुयायियों को संबोधित किया। इसके बाद कई धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। सीएम शिवराज महाकाल कॉरिडोर भी देखने पहुंचे। सीएम ने इस दौरान अधिकारियों से चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। बता दें कि महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Corridor) का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 8 अक्टूबर को कर सकते हैं।

एमपी पुलिस की छत्तीसगढ़ में वाहवाहीः लोग बोले- पुलिस हो तो ऐसी, पढ़िए खबर की इनसाइड स्टोरी

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से नागझिरी स्थित हेलीपैड पर उतरे। यहां उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल सहित भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबरः ग्रुप- 3 सब इंजीनियर संयुक्त भर्ती परीक्षा स्थगित, 24 सितंबर को होनी थी, जानिए एग्जाम रद्द होने के कारण और कब होगी परीक्षा

महाकाल कॉरिडोर के तहत चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान

8 फीट ऊंची मूर्ति लगाई गई

नृसिंह घाट रोड पर शंकराचार्य मठ के पास निलयम में भारत माता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज की 8 फीट ऊंची मूर्ति लगाई गई है। मूर्ति का अनावरण करते हुए CM ने कहा कि श्रीस्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज जी के आशीर्वाद से हमारा देश, हमारी संस्कृति आगे बढ़ रही है। उनका आशीर्वाद सर्वदा हम सब पर बना रहे, यही प्रार्थना करता हूं

बुरहानपुर में मिला हथियारों का जखीराः तस्करों के पास से 47 पिस्टल और 4 देसी कट्टा जब्त, हथियारों की कीमत ₹30 लाख

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus