अमृतांशी जोशी, भोपाल। CM शिवराज आज से चुनावी मोड पर रहेंगे। निकाय चुनावों के लिए आज से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री आज रतलाम और झाबुआ ज़िले में जनसभा को संबोधित करेंगे। शिवराज दोपहर 1:30 बजे रतलाम पहुंचेंगे। सैलाना के सदर बाज़ार में जनसभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। साथ ही CM शिवराज आदिवासी बाहुल इलाकों को भी साधने उतरेंगे। दोपहर 3 बजे झाबुआ पहुँचेंगे। पेटलावाद में दोपहर 3:30 बजे जनसभा करेंगे। बता दें कि प्रदेश के क़रीब 18 जिलों में निकाय चुनाव होने हैं।
एमपी पुलिस की छत्तीसगढ़ में वाहवाहीः लोग बोले- पुलिस हो तो ऐसी, पढ़िए खबर की इनसाइड स्टोरी
CM शिवराज आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम सुबह 10.50 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे शंकराचार्य मठ के पास प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रतिष्ठित संतों के प्रवचन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके बाद महाकाल मंदिर विस्तारीकरण और कॉरिडोर का अवलोकन करेंगे।
गेहूं पिसवाने गई पत्नी को लौटने में देर हुई तो पति ने दी रोंगटे खड़े कर देने वाली खौफनाक सजा, मौत के घाट उतार डाला, पढ़िए वारदात के पीछे की कहानी
मिशन-2023 को लेकर कांग्रेस संगठन को मज़बूत करने में मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश प्रभारी JP अग्रवाल (Madhya Pradesh Congress state in-charge JP Agarwal) जुट गए हैं। रविवार को दिन भर बैठकों का दौर जारी रहा। JP अग्रवाल ने कांग्रेस के जिला प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में प्रभारियों को लोगों के दिल जीतने और चुनाव जीतने का मंत्र दिया। जेपी अग्रवाल ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता स्नेह और सम्मान चाहते हैं। ज़िलों की समन्वयक के साथ मिलकर काम करें। फॉर्मैट के अनुसार रिपोर्ट बनाकर ज़मीनी स्थिति से अवगत कराएँ। पार्टी की गाइड लाइन के हिसाब से सभी जिला प्रभारी काम करें।
वहीं ज़िलों में गुटबाज़ी को लेकर JP अग्रवाल की प्रभारियों को दो टूक कहा कि ज़िलों में सामंजस्य बनाकर आगे की रणनीति बनाये। पूरी सजगता और निर्भीकता से अपने प्रभार क्षेत्र में जाये।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक