सदफ हामिद, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan ) आज उत्तराखंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर बीजेपी को जीताने की अपील करेंगे। वहीं आज से शुरू होगा बीजेपी का ‘समर्पण निधि अभियान’ शुरू हो रहा है। बीजेपी नेता आज से पार्टी फंड के लिए जुटेंगे। पार्टी ने इसे मिशन 150 करोड़ नाम दिया है।
सीएम शिवराज आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। शिवराज अलग-अलग विधानसभा में तीन सभाओं को संबोधित कर प्रत्याशी और बीजेपी को जीताने की अपील करेंगे। सीएम शिवराज सुबह 11:20 बजे नैनीताल विधानसभा की प्रत्याशी सरिता आर्या, दोपहर 1:15 बजे यमुनोत्री विधानसभा के प्रत्याशी केदार सिंह रावत और दोपहर 3:30 बजे चकराता विधानसभा के प्रत्याशी रामशरण नौटियाल के साथ चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
बीजेपी का आज से मिशन-150 करोड़ अभियान शुरू हो रहा है। MP में बीजेपी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘समर्पण निधि अभियान’ चलाएगी। बीजेपी पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि ( Pandit Deendayal death anniversary) पर समर्पण निधि अभियान शुरू कर रही है। अभियान के तहत बीजेपी नेता आज से पार्टी फंड के लिए जुटेंगे। मुख्यमंत्री से लेकर पन्ना प्रभारी तक जुटेंगे मिशन 150 करोड़ के लिए जुटेंगे। हर बूथ पर जाकर समर्पण निधि अभियान में नेता जुटेंगे।
पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी बूथ केन्द्रों पर भेजने की योजना बनाई गई है। अलग-अलग नेताओं को अलग-अलग क्षेत्र की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल में बूथ पर दीनदयाल की पुण्यतिथि मनाएंगे। सांसद, विधायक प्रदेश में बूथों पर दीनदयाल का स्मरण करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक