अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान एकबार फिर श्रवण कुमार बनेंगे। एमपी की शिवराज सरकार के 20 हजार बुजुर्ग को तीर्थ दर्शन कराएगी। श्रद्धालुओं को तीर्थ दर्शन कराने के लिए सरकार 20 नई ट्रेन चलाएगी।

जानकारी के अनुसार 21 जनवरी से तीन अप्रैल तक नई ट्रेनें चलेंगी। 21 जनवरी को रामेश्वर धाम के लिए तीर्थ यात्रियों के लिए ट्रेन रवाना होगी। बड़वानी और शाजापुर जिले से यात्रियों के लिए ट्रेन चलायी जाएगी। 16 मार्च को कामाख्या देवी मंदिर के लिए तीर्थ यात्रियों को लेकर ट्रेन रवाना होगी। योजना के तहत यात्रियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Read More: कांग्रेस की किताब पर एमपी में सियासी पारा हाईः राष्ट्रीय स्तर तक मचा बवाल, कांग्रेस ने किताब भेंट करने बीजेपी से मांगा समय

तीर्थ दर्शन योजना में शामिल प्रदेश के 60 वर्ष की पुरुष और 58 वर्ष के ऊपर महिला हो सकेंगी। ठण्ड तेज होने के कारण इस बार शेड्यूल आगे बढ़ाया गया है। पहले चरण में इन जिलों के यात्री तीर्थ यात्रा कर सकेंगे। इनमें बड़वानी, शाजापुर, पन्ना, धार, सिंगरौली, सीधी, सिवनी, मण्डला, खरगोन, सीहोर, रायसेन और झाबुआ जिला शामिल है।

ये भी पढ़ें- Sharad Yadav: नदी में नहीं बहाई गई शरद यादव की अस्थियां, बेटी ने बताई ये वजह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus