शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुजरात विधानसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार करेंगे. सीएम 18 नवंबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे. वहां 4 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. गुजरात के  मांडवी, अबडासा, मोरवी और भावनगर विधानसभाओं में चुनाव प्रचार करेंगे.

पहली सभा– सुबह 10.30 बजे विधानसभा मांडवी जिला कच्छ में होगा. भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाई दवे के समर्थन में जनसभा करेंगे.

धर्मांतरण पर CM शिवराज की तल्खी: बोले- एमपी की धरती पर किसी कीमत पर नहीं होने दूंगा

दूसरी सभा- दोपहर 12.30 बजे विधानसभा अबडासा जिला कच्छ में होगा. भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह जाडेजा के समर्थन में चुनावी जनसभा करेंगे.

तीसरी सभा- दोपहर 4 बजे विधानसभा मोरवी जिला मोरवीमें होगा. भाजपा प्रत्याशी कांति लाल अमृतिया के समर्थन में जनसभा करेंगे.

सीएम हाउस में बीजेपी की इमरजेंसी बैठक: मुख्यमंत्री शिवराज ले रहे कोर कमेटी की क्लास, जिला संगठन में बड़े बदलाव के संकेत

चौथी सभा- शाम 7.30 बजे विधानसभा भावनगर पश्चिम जिला भावनगर में होगा. भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सावजी भाई वाघवानी के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे. रात 11 बजे सीएम शिवराज का भोपाल आगमन होगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus