विदिशा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ गुरुवार को अपनी तीनों दत्तक पुत्रियों का कन्यादान करेंगे। सीएम अपनी पत्नी के साथ बुधवार को विदिशा पहुंचे थे, जहां वे अपनी बेटियों के शादी के अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़ें : खेत में काम करते समय बिजली गिरने से हुई किसान की मौत

बता दें कि जब शिवराज सिंह वर्ष 1988 में सांसद रहने के दौरान तीनों बेटियों को गोद लिया था। उस समय तीनों बेटियां ढाई साल की थी। इन तीनों के लालन-पालन की जिम्मेदारी विदिशा स्थित अपने सेवाश्रम को दी थी। तीनों के नाम प्रीति, राधा और सुमन है, जिनकी आज शादी है।

इसे भी पढ़ें : PWD के SDO की संपत्ति का आकलन करेगी बाहर की एजेंसी, खुल सकते हैं कई दफन राज

शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा कि तीनों बेटियों का ध्यान मुझसे ज्यादा मेरी पत्नी रखती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके विवाह के बंधन में बंधने की खुशी भी है, और विदाई का दुख भी है, वहीं उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान ने कहा कि खुशी इस बात की है कि जिस जिम्मेदारी को हमने लिया था, उसे हम पूरा करने जा रहे हैं। दुख इस बात का है कि आज तीनों बेटियां विदा हो जाएंगी।

इसे भी पढ़ें : कमलनाथ के DA को लेकर ट्वीट पर नरोत्तम का पलटवार, कहा- 15 महीने की सरकार के पाप धोने में हमें टाइम लगेगा