शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के एक लाख से ज्यादा गरीब परिवारों के ‘सपने’ आज पूरे होंगे। पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana) के तहत लाभार्थियों को आज उनका आशियाना मिलेगा। 50 हजार पीएम आवासों में हितग्राही आज गृह प्रवेश करेंगे। वहीं  30 हजार नये घर बनाने का भूमि-पूजन भी होगा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 26 हजार 500 हितग्राहियों के खाते में 250 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से 50 हजार पीएम आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाएंगे। वर्चुअल कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कनवेंशन सेंटर में दोपहर 3 बजे से होगा। आज दोपहर 3 बजे भोपाल में राज्य स्तरीय और सभी निकायों में कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज इस दौरान लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।

कार्यक्रम को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री हितग्राहियों से बातचीत भी करेंगे। कार्यक्रम सभी नगरीय निकायों में भी होगा। मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन, क्षेत्रीय इलेक्ट्रानिक चैनल, फेसबुक, जनसंपर्क के यू-ट्यूब चैलन एवं वेबकास्ट के माध्यम से किया जायेगा।

1925 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है आवास 

बता दें कि 1925 करोड़ की लागत से निर्मित 50 हजार पीएम आवास का निर्माण हुआ है। वहीं सीएम 1155 करोड़ की लागत के 30 हजार नवीन आवासों का भूमि-पूजन करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 26 हजार 500 हितग्राहियों के खाते में 250 करोड़ रुपए अंतरित करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus