अमृतांशी जोशी, भोपाल। संबल योजना (Sambal Yojana) के हितग्राहियों को CM शिवराज आज सौग़ात देंगे। रायसेन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज प्रदेश के 15 हजार 948 श्रमिक परिवार को 345 करोड़ 59 लाख रुपए की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे। दोपहर 12 बजे रायसेन के दशहरा मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। इस दौरान सीएम कई विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन भी करेंगे। कार्यक्रम में मंत्री प्रभुराम चौधरी, मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया, मंत्री बृजेंद्र प्रताप भी शामिल होंगे।
Gazab Ho Gaya: एमपी में सांप ने खोल दी भ्रष्टाचार की पोल, पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के दावेदार मल्लिकार्जुन खड़गे आज भोपाल दौरे पर (Mallikarjun Kharge on Bhopal tour today)रहेंगे। खड़गे विशेष विमान से दोपहर 12.45 बजे भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद PCC में वरिष्ठ नेताओं और निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट से चर्चा कर समर्थन माँगेंगे। एमपी से करीब 504 प्रतिनिधि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए वोटिंग करेंगे। खड़गे दोपहर डेढ़ बजे मीडिया से चर्चा करेंगे।
एमपी कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय नगरीय निकाय सम्मेलन
एमपी कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय नगरीय निकाय सम्मेलन (State level urban body convention of MP Congress) सुबह 10:30 बजे रविंद्र भवन में आयोजित होगा। सम्मेलन में नगर निगम नगर पालिका नगर परिषद के नव निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की कार्ययोजना को लेकर चर्चा होगी। पूर्व CM कमलनाथ समेत प्रदेश प्रभारी JP अग्रवाल समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी प्रतिनिधियों को ख़ास टिप्स देंगे। वार्ड स्तर पर किये जाने वाले कार्यों मतदाता सूची में नाम जुड़वाने सहित अन्य मुद्दे को लेकर चर्चा होगी।
दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का मेगा बिजनेस कॉन्क्लेव
दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Dalit Indian Chamber of Commerce and Industry) का मेगा बिजनेस कॉन्क्लेव आज भोपाल में होगा। कॉन्क्लेव शाम 6 बजे रवींद्र भवन में आयोजित होगा। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। कॉन्क्लेव में देशभर के 2000 से ज्यादा एससी-एसटी वर्ग के उद्यमी और कारोबारी जुटेंगे। आयोजन में राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मिकी भी अलग-अलग सत्रों में शामिल होंगे। इनके अलावे मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मंत्री ओम प्रकाश मंत्री ,केंद्रिय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल होंगे।
गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की सीएम शिवराज करेंगे समीक्षा
CM शिवराज आज कई कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री 16 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा करेंगे। हिंदी में मेडिकल कोर्स के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों में CM शिवराज जुट गए हैं। कल होने वाली प्रवासी भारतीय दिवस की प्रेस कॉन्फ़्रेन्स की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें