अमृतांशी जोशी, भोपाल। मिशन-2023 की तैयारी में सीएम शिवराज सिंह चौहान जुट गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज ताबड़तोड़ हर दिन विभागों की बैठक कर विभिन्न योजनाओं और कामों की समीक्षा कर रहे हैं। सीएम शिवराज आज (बुधवार) लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक दोपहर 3 बजे से मंत्रालय में शुरू होगी। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज कुटीर उद्योग और पेसा क़ानून (PESA Law) के नियमों की भी समीक्षा करेंगे। विभागों से हितग्राही मूलक योजनाओं की स्थिति की जानकारी लेंगे।

MP में आर्थिक तंगी की वजह से खत्म हुआ एक परिवार ! लोन की किस्त नहीं चुका पा रहा था युवक, पत्नी और 2 मासूम बच्चों को जहर पिलाकर कर ली आत्महत्या

मंत्रालय में दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निर्माणाधीन सड़क पुल पुलियों की जानकारी लेंगे। समीक्षा बैठक में PWD विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

MP में CM का हवाई सर्वे VIDEO: बाढ़ प्रभावित जिलों का शिवराज ने किया हवाई सर्वेक्षण, बोले- मैं खड़ा हूं धैर्य रखें, संकट की इस घड़ी से हम बाहर निकलेंगे


वहीं मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाद हर तबाही के मंजर है। बाढ़ से हुई क्षति पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बैठक लेंगे। बैठक सीएम हाउस में सुबह 10 बजे से शुरू होगी। बैठक में बाढ़ से हुई क्षति का आंकलन किया जाएगा। बाढ़ से प्रदेश में हुई व्य़ापक क्षति के बाद व्यवस्थाओं को पुनर्स्थापित करने की कार्ययोजना को लेकर ये बड़ी बैठक सीएम ले रहे हैं। बैठक में बाढ़ से हुए नुक़सान को देखते हुए पुनर्स्थापन के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। बैठक में तमाम बड़े अधिकारी शामिल होंगे। सभी विभागों के साथ मिलकर क्षति की जानकारी जुटायी जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए जाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus