शब्बीर अहमद,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मध्यप्रदेश की उन विभूतियों को सम्मानित करेंगे, जिन्हें इस वर्ष पद्मश्री सम्मान दिये जाने की घोषणा हुई है. सम्मान समारोह मुख्यमंत्री निवास पर सायं आयोजित किया जायेगा.

इस वर्ष मध्यप्रदेश की विभूतियों में चिकित्सा के क्षेत्र में स्व. डॉ. एन.पी. मिश्रा, कला के क्षेत्र में दुर्गाबाई व्याम, अर्जुन सिंह धुर्वे एवं पाण्डे और शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में अवध किशोर जड़िया को पद्मश्री सम्मान दिये जाने की घोषणा की गई है. इन सभी को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे. स्व. डॉ. एन.पी. मिश्रा की ओर से सम्मान उनके पुत्र सुनील मिश्रा प्राप्त करेंगे.

लूट की सनसनीखेज वारदात: परिवार को बंधक बनाकर बंदूक की नोक पर 45 लाख लूट ले गए लुटेरे

इसके अलावा जल जीवन मिशन के लाभार्थियों से आज सीएम संवाद करेंगे. भोपाल से लाभान्वित ग्रामीण परिवारों से वर्चुअल संवाद करेंगे. 46 लाख परिवारों तक नल से जल योजना पहुंचा है. सरकार की कोशिश 2023 तक हर ग्रामीण को नल के जरिए घर-घर तक जल मिले. प्रदेश के 4 हजार 44 ग्राम ऐसे हैं जहां हर घर जल पहुंच चुका है. कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में कार्यक्रम होगा.

मुख्यमंत्री चौहान भोपाल जिले के बिलखिरिया, सीहोर के सतपिपलिया, देवास के बरखेड़ा कायम, सागर के चकेरी, पन्ना के रायनगर, जबलपुर के नीमखेड़ा, मण्डला के भँवरदा, सिवनी के मुनगापार, रीवा के जुडमुनियाँ मुरली, नीमच के उम्मेदपुरा, अशोकनगर के सेहराई, छिंदवाड़ा के मऊ, अनूपपुर के हर्राटोला, उज्जैन के रणायरापीर, दमोह के सिमरीशुक्‍ला और निवाड़ी जिले के बवई ग्राम के लाभार्थियों से संवाद करेंगे.

सीएम के आज के प्रोग्राम

सीएम शिवराज आज सुबह 11 बजे कोरोना समीक्षा करेंगे.

12:15बजे GSDP टास्क फोर्स की बैठक लेंगे.

1:15 बजे सीहोर जिले पोषण अभियान अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 1465 स्मार्टफोन के वितरण का कार्यक्रम (वीसी)

3 बजे जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण नल जल योजना के ग्रामों में जनसंवाद कार्यक्रम.

5बजे पद्मश्री से सम्मानित व्यक्तियों के साथ भेंट करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus