शब्बीर अहमद/अमृतांशी जोशी, भोपाल। राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम के पास बन रहे शहर के पहले श्रीयंत्र के आकार वाले पार्क ( Shree Yantra Park) का सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज लोकार्पण करेंगे। सीएम शिवराज सुबह 10 बजे पार्क पहुंचेंगे। उसके बाद पार्क में पौधरोपण कर बीजेपी के आज पूरे प्रदेश में पौधरोपण की शुरुआत करेंगे। बीजेपी राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिव प्रकाश, बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, वीडी शर्मा भी मुख्यमंत्री के साथ पौधरोपण करेंगे। 

पार्क में नीम, बरगद, आम, गुलमोहर समेत अन्य प्रजातियों के करीब 365 पौधे रोपे जाएंगे। 2 एकड़ एरिये में पार्क को बनाने में करीब 24 लाख रुपए खर्च होंगे। पार्क में रेलिंग, ट्यूबवेज, शेड, पॉथ-वे भी बनाए गए हैं। बीचोंबीच पार्क में श्रीयंत्र जैसी आकृति बनाई गई है। सीएम के साथ ही विधायक मंत्री और समाजसेवी संस्थाएं भी पार्क में पौधरोपण करेंगे।

वहीं बीजेपी आज पूरे प्रदेश पौधरोपण अभियान चलाएगी। जितने कार्यकर्ता उससे अधिक पौधे रोपे जाएंगे। मुख्यमंत्री के पौधारोपण अभियान को एक साल पूरे होने पर राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम के पास बन रहे शहर के पहले श्रीयंत्र के आकार वाले पार्क में पौधारोपण करेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं अपने-अपने स्थानों पर पौधरोपण करने की अपील की है।

स्मार्ट सिटी पार्क होगा नाम
स्मार्ट सिटी के सीईओ अंकित अस्थाना ने बताया कि श्रीयंत्र की आकृति में गडढे खोदे गए हैं। रंगोली बनाकर स्थान चिन्हित किया गया है। इस पार्क को स्मार्ट सिटी के नाम से पहचाना जाएगा। कल सीएम के साथ प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य नागारिक यहां दुर्लभ प्रजातियों के पौधों का रोपण करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus