सदफ हामिद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज इंदौर मेट्रो रेल परियोजना (Indore Metro Rail Project) की नींव रखेंगे। इंदौर दौरे पर सीएम विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। सीएम शिवराज सिंह सुबह 10:30 बजे इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन (Indian Economic Association)  के 104वें वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। वहीं सतना को फ्लाईओवर की सौगात देंगे। 

इसे भी पढ़ेः युवक ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी, आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, परिजन को बताया मौत के लिए पत्नी जिम्मेदार

मुख्यमंत्री चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा पर इंदौर मेट्रो रेल लाइन एवं मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन भी करेंगे। इस दौरान 7 एलिवेटेड स्टेशन का सीएम भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री मेट्रो के कुल एक हजार 416 करोड़ रूपये के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

टंट्या भील (Tantya Bhil) चौराहे से तेजाजी नगर तक की 54 करोड़ रूपये की लागत से बन रही 6 लेन सड़क का भूमिपूजन करेंगे।पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana)  की चार आवासीय इकाईयों का लोकार्पण भी करेंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम शामिल होंगे। वहीं स्वच्छता के क्षेत्र में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त करने वाले 36 नगरीय निकायों को  सम्मानित भी करेंगे।

इसे भी पढ़ेः 3 शादियों के बाद भी साली से अफेयर: क्राइम पेट्रोल देखकर साढू ने रची साजिश, फिर कर दी हत्या, ऐसे उठा मर्डर से पर्दा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार सुबह 10:30 बजे इंडियन इकॉनामिक एसोसिएशन के 104वें वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में आयोजित हो रहा है। प्रशासन एकेडमी भोपाल में 25 से 27 दिसम्बर तक आयोजन होगा।

इसे भी पढ़ेः पीतल को सोना बताकर ठेले वाले से 5 लाख की ठगी, कर्ज लेकर खरीदी थी गिन्नियां, ठग सीसीटीवी में कैद

सतना में नए बने फ्लाईओवर का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे

सतना में फ्लाईओवर का फ्लाईओवर शुभारंभ करेंगे। सीएम शिवराज ब्रिज का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव और राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ मौजूद रहेंगे। दोपहर 2 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus