कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क में जल्द ही टाइगरों (Tiger in Madhav National Park) की दहाड़ सुनाई देगी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के जन्मदिन के मौके पर 10 मार्च को यहां टाइगर छोड़े जाएंगे. इस दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान माधव नेशनल पार्क में टाइगरों को छोड़ेंगे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद रहेंगे.
दरअसल माधव नेशनल पार्क में बांधवगढ़ नेशनल पार्क से लाए गए 5 टाइगर छोड़े जाएंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि माधव नेशनल पार्क में टाइगर की आमद के बाद ग्वालियर चंबल अंचल में फॉरेस्ट टूरिस्ट को बढ़ावा मिलेगा. सिंधिया का यह भी कहना है कि पूरे 25 साल के बाद शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर की गूंज सुनाई देगी. स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के जन्मदिन के मौके पर 10 मार्च को टाइगर की आमद होगी.
बता दें कि शिवपुरी में सन् 1958 में माधव नेशनल पार्क बनाया गया था. करीब 354 वर्ग किलोमीटर में फैले इस नेशनल पार्क में शुरुआती वक्त में टाइगर की दहाड़ सुनाई देती थी. बीते 25 साल से माधव नेशनल पार्क में टाइगर नहीं है. लिहाजा 5 टाइगर की आमद के बाद माधव नेशनल पार्क में सैलानियों की आमद भी बढ़ेगी. सिंधिया के मुताबिक ग्वालियर चंबल फॉरेस्ट टूरिस्ट सर्किट के तौर पर डिवेलप हो रहा है. श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीते की बसाहट के बाद सैलानियों की तादाद बढ़ रही है, तो वहीं अब माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में टाइगर आने के बाद पर्यटन को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा.
‘पूरे देश में चल रहा रिश्वतखोरी का खेल’: तहसीलदार का VIDEO वायरल, बोले- घूस को हम बंद नहीं कर सकते
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक