अमृतांशी जोशी/हेमंत शर्मा, भोपाल/इंदौर। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज जलाभिषेक कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। सीएम रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील के गांव कहुला में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अभियान की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम का संबोधन सुनने के लिए सभी जिला पंचायतों, जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में ज़रूरी व्यवस्था की गई है। जल संरक्षण तथा भूजल संवर्धन के नवीन कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।
सीएम शिवराज आज पन्ना दौरे पर रहेंगे। सीएम पन्ना दौरे के दौरान गांव बनोली स्थित मां कंकाली मंदिर के दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री जिले के सबसे बड़े नवरात्रि मेले ‘कुआतल मेले’ में भी शामिल होंगे। इस दौरान जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
बीजेपी आज ज्योतिबा फुले दिवस मनाएगी। दमोह में बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें सीएम शिवराज शामिल होंगे। सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत बीजेपी ज्योतिबा फुले दिवस मना रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल करेंगे। पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजन होगा। योजन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारीयों ने तैयारियां पूरी कर ली है। ज़िले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
आज से युवा कांग्रेस हल्ला बोल आंदोलन की शुरुआत करेगी। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर विक्रांत भूरिया भगवान हनुमानजी की पूजा कर आंदोलन की शुरुआत करेंगे। युवा कांग्रेसी व्यापम घोटाला और बढ़ती महंगाई को लेकर आज इंदौर कलेक्टोरेट का घेराव करेगी। घेराव में शहर युवा कांग्रेस और ग्रामीण का युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें