अमृतांशी जोशी, भोपाल। राजधानी भोपाल में आज विश्व धरोहर दिवस पर एक दिवसीय परिसंवाद का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में शामिल होंगे। भोपाल के रविंद्र भवन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन होगा। केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी भी शामिल होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री उषा ठाकुर करेंगी। परिसंवाद में राज्यसभा सांसद श्राकेश सिन्हा, पद्मश्री द्वय केके मुहम्मद जैसे कई लोग मुख्य प्रवक्ता के रूप में शामिल होंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेशवासियों को विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे नगरीय निकायों को 931 करोड़ 50 लाख ट्रांसफर करेंगे। इस राशि से एयर क्वालिटी, पेयजल योजनाओं, सीवरेज और स्वच्छता के काम होंगे। सिंगल क्लिक के जरिए वीसी से ट्रान्सफर करेंगे राशि। दोपहर 12.30 बजे मंत्रालय से जारी करेंगे राशि।

इसी तरह सरकार आज से प्रदेशभर में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन करेगी। 49 जिलों के 53 विकासखंडों में स्वास्थ्य मेले लगाये जायेंगे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी सांची से इसकी शुरुआत करेंगे। स्वास्थ्य मेला में विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार करेंगे।

स्वास्थ्य परीक्षण के साथ विभिन्न प्रकार की जांचें भी होंगी। मेले में उपचार, जांच और दवाइयां नि:शुल्क मिलेंगी। अप्रैल से 30 अप्रैल तक यह मेला चलेगा। मेले में सरकार की जनहितकारी योजनाओं से भी लोगों को अवगत करवाया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus