सुधीर दंडोतिया, भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को धनतेरस और दीवाली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. शिवराज सिंह ने कहा कि मेरी बहनों-भाइयों, मेरे बेटा-बेटियों सबसे पहले आपको धनतेरस की शुभकामनाएं और लाडली बहनाओं को विशेष रूप से. उन्होंने पूछा- खाते में पैसे आ गए की नहीं..? वैसे मैं 10 तारीख को पैसे डालता था, लेकिन धनतेरस थी 10 तारीख को इसलिए मैंने 7 तारीख को ही पैसे डाल दिए। जाओ बाजार में सामान खरीदो, धनतेरस मनाओ.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पता चला है कि कांग्रेस के उम्मीदवार धमका रहे हैं कि ‘अगर हमें वोट नहीं दिया तो देख लेना’. मैं आज साफ कह रहा हूँ, अगर मेरी जनता की तरफ उंगली उठी और आँख उठाकर देखा तो याद रखना मामा का बुल्डोजर तैयार है. गुण्डागर्दी, दादागिरी नहीं चलेगी. गुण्डे और बदमाशों को तबाह करके रख दूंगा. उन्होंने कहा, ”सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल लेकिन दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हूं मैं, इसलिए मैंने कानून बनाया कि अगर मासूम बिटिया की तरफ कोई गलत नजर से देखेगा तो सीधा फांसी के फंदे पर चढा दिया जायेगा.”
MP विधानसभा चुनाव में उमा भारती ने लिया बड़ा फैसला, कहा- ‘अब मेरी कोई भी सभा नहीं होगी’
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप चिन्ता मत करना, रसोई गैस के सिलेण्डर 450 रूपये में ही दूंगा. बढ़े हुए बिजली के बिल मामा भरवायेगा. गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय का केवल 100 रूपया बिजली बिल आयेगा. वहीं प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ”प्रियंका जी, अब आप क्या समझो मां, बहन और बेटी का सम्मान. मैं तो बेटियों की पूजा करता हूं लेकिन आपके नेता बहनों को कई जगह आइटम जैसे शब्दों शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. नीतीश कुमार जी ने भी किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया. आपने जिनको टिकट दिया है उनके बारे में कैसी-कैसी खबरें हमारे पास आई.”
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक